19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

भवानीपुर से हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान भवानीपुर गांव निवासी रघुनंदन यादव पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है

थाना क्षेत्र के भवानीपुर से हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान भवानीपुर गांव निवासी रघुनंदन यादव पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस के साथ बरामद हुआ है. युवक भवानीपुर में हो रहे काली पूजा के मीटिंग में हथियार व कारतूस के साथ घूम रहा था.

विधायक ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित

बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार की रात नगर परिषद के उप सभापति नीलम देवी ने कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर किया. मौके पर पूर्व उपसभापति उषा देवी मौजूद थी. मंदिर परिसर में प्रतिभागियों द्वारा भक्ति संगीत और भक्ति गानों पर नृत्य कला में कई कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मंच संचालन पवन पाठक ने किया. शनिवार की रात विजया दशमी पर मुरारका नाट्य कला परिषद मंच दुर्गा पूजा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रो डॉ ललित नारायण मंडल, बिपिन बिहारी सिंह, पवन केसान, बीडीओ संजीव कुमार, शिवम चौधरी व विनोद रजक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर मुकेश कुशवाहा, गौतम यादव, सन्नी चौधरी व मंदिर कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

वैष्णो देवी गये शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत

वैष्णों देवी का दर्शन करने गये घोघा बाजार के शिक्षक लक्ष्मण यादव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गयी. वह मवि पक्कीसराय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत था. शिक्षक अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वैष्णो देवी का दर्शन करने गये थे. भाई प्रताप यादव के अनुसार वैष्णो देवी यात्रा आरंभ में ही दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गयी. सोमवार को शव आयेगा. लक्ष्मण यादव घोघा बाजार के ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता के उद्घोषक थे. घोघा के सरस्वती पूजा कमेटी घोघा बाजार के सदस्य व होपेन ड्रीम संस्था के सदस्य, सुप्रिया सिंह, कपिलेदेव सिंह, संजय यादव, श्याम यादव,उदय भारती ने शोक प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें