Baby Girl Names based on Maa Durga: हमारे हिंदू धर्म में बच्चों के नाम देवी-देवताओं के आधार पर रखा जाना काफी आम बात है. जब हमारे घर पर एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में परिवार के सभी सदस्य उसके लिए एक ऐसे नाम की तलाश में रहते हैं जो इस बच्चे को जीवन में हर ख़ुशी और देवी-देवताओं का आशीर्वाद पाने में मदद करें. अपने इसी मनोकामना को पूरा करने के लिए हम अपने बच्चे के लिए देवी-देवताओं से प्रेरित होकर एक नाम का चुनाव करते हैं. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी ने जन्म लिया है. आज हम आपको प्यारी और खूबसूरत सी बेटी के लिए मां दुर्गा से प्रेरित नामों की एक लिस्ट लेकर आये हैं. ये सभी नाम सुनने में जितने खूबसूरत हैं उतने ही खूबसूरत इनके अर्थ भी हैं. तो चलिए आपकी बेटी के लिए नामों की इस लिस्ट में डालते हैं एक नजर.
मां दुर्गा से प्रेरित आपकी बेटी के लिए नाम
- आद्या: इस नाम का अर्थ होता है वह प्रथम या आदिशक्ति जिससे संपूर्ण ब्रह्मांड उत्पन्न हुआ है.
- अनंत: इस नाम का अर्थ होता है अनंत या अथाह.
- अनिका: इस नाम का अर्थ होता है सुंदर, मधुर मुख वाला या प्रतिभाशाली.
- अन्विता: इस नाम का अर्थ होता है ज्ञानवर्धक, शक्तिशाली, प्रतिभाशाली.
- बरुनी: इस नाम का अर्थ होता है पार्वती.
- भगवती: इस नाम का अर्थ होता है भाग्यशाली.
- भार्गवी: इस नाम का अर्थ होता है सुंदर या मनमोहक.
- धृति: इस नाम का अर्थ होता है हर्षित या साहसी.
- गायत्री: इस नाम का अर्थ होता है वेदों की माता.
- गिरिशा: इस नाम का अर्थ होता है वह जो पर्वत पर शासन करता हो.
- ईशा: इस नाम का अर्थ होता है स्त्री ऊर्जा या रक्षक.
- इशी: इस नाम का अर्थ होता है साधारण लेकिन शक्तिशाली नाम.
- ज्योत्स्ना: इस नाम का अर्थ होता है चन्द्रमा की रौशनी.
- कल्याणी: इस नाम का अर्थ होता है खूबसूरत, शुभ, सुन्दर.
- कौशिकी: इस नाम का अर्थ होता है जो रेशम से ढका हुआ हो.
Also Read: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए चुनें देवियों से प्रेरित नाम, देखें लिस्ट
Also Read: Baby Boy Names: आपके बेटे पर बहुत अच्छे लगेंगे भगवान गणेश के ये नाम