UCEED 2025 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (यूसीड) 2025 की रैंक के आधार पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, रुड़की एवं जबलपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (आईआईआईटीडीएम) के बीडेस प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा. इन संस्थानों से बीडेस करके आप प्रोडक्ट डिजाइन, इंट्रैक्शन डिजाइन, कम्युनिकेशन डिजाइन, इंडस्ट्रियल डिजाइन, एनिमेशन डिजाइन आदि क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं.
आप दे सकते हैं यह टेस्ट
ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट व ह्यूमैनिटीज में से किसी भी स्ट्रीम में वर्ष 2024 में बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास कर ली है या 2025 में बारहवीं की परीक्षा देने वाले हैं, आवेदन कर सकते हैं. कोई भी उम्मीदवार अधिकतम दो बार ही यूसीड दे सकता है. यूसीड का स्कोर भी केवल एक वर्ष के लिए वैध होगा. यूसीड 2025 देने वाले छात्र 10 मार्च से 11 जून, 2025 तक अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
जानें, कैसा है टेस्ट का पैटर्न
यूसीड 2025 के दो भाग होंगे- भाग ए और भाग बी. कुल तीन घंटे की अवधि का 300 अंक का प्रश्न पत्र होगा, जिसमें भाग-ए 200 अंक का होगा. कंप्यूटर आधारित इस भाग के तीन सेक्शन होंगे. सेक्शन -1 में न्यूमेरिकल आंसर टाइप 14 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा. सेक्शन-2 में 15 मल्टीपल सेलेक्ट और सेक्शन-3 में 28 मल्टीपल च्वाइस प्रश्न पूछे जायेंगे. पार्ट-बी 100 अंक का होगा. इसमें ड्राइंग स्किल एवं डिजाइन एप्टीट्यूड के परीक्षण पर केंद्रित प्रश्न होंगे.
ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन
यूसीड आईआईटी बॉम्बे की वेबसाइट www.uceed.iitb.ac.in से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है.
अंतिम तिथि : 31 अक्तूबर, 2024.
टेस्ट तिथि व केंद्र : यूसीड 2025 का आयोजन 19 जनवरी, 2025 को पटना, भोपाल, कोलकाता, दिल्ली, नोएडा समेत देश के 27 प्रमुख शहरों में किया जायेगा.
विवरण देखें : https://www.uceed.iitb.ac.in/2025/assets/downloads/docs/UCEED2025_Information_Brochure.pdf#view=FitV
इसे भी पढ़ें : Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें 3 से 9 अक्तूबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स