19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरबाड़ी की जमीन पर दबंग ने किया कब्जा, उपसचिव को दी जान मारने की धमकी

भवानीपुर नगर पंचायत मुख्यालय स्थित बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद पटना इकाई की श्री राम जानकी बड़ी ठाकुरबाड़ी की जमीन पर दबंगों ने अवैध रूप से बड़े पैमाने पर लकड़ी रखकर कब्जा कर लिया है.

– कमेटी उपसचिव के आवेदन पर भवानीपुर थाना में मामला दर्ज भवानीपुर . भवानीपुर नगर पंचायत मुख्यालय स्थित बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद पटना इकाई की श्री राम जानकी बड़ी ठाकुरबाड़ी की जमीन पर दबंगों ने अवैध रूप से बड़े पैमाने पर लकड़ी रखकर कब्जा कर लिया है. दबंगों ने मंदिर कमेटी के उपसचिव को जान से मारने की धमकी भी दी है. मामले को लेकर कमेटी उपसचिव मकुनी मंडल ने भवानीपुर थाना में आवेदन दिया. भवानीपुर एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच करायी गई है. भवानीपुर थाना में मामला दर्ज किया जा चुका है. बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा. धार्मिक न्यास बोर्ड की जमीन पर कब्जा किसी सूरत में नहीं होने दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, जदयू जिला उपाध्यक्ष परशुराम मंडल के पिता व कमेटी के उपसचिव मकुनी मंडल ने दबंगों को मना किया तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट की. मोबाइल पर धमकी देते हुए कहा कि 15 तारीख के बाद भरे बाजार में गोली मार देंगे. दो लाख रंगदारी भी मांगी है. मामले की जानकारी तत्काल कमेटी सदस्यों ने कमेटी के पदेन अध्यक्ष धमदाहा एसडीओ को दी. इसके बाद भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक शम्भू प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए . कमेटी के उपाध्यक्ष पीताम्बर यादव, सचिव शोभाकांत यादव, उपसचिव मकुनी मंडल सहित सभी सदस्यों ने आरोप लगाया कि दबंग प्रवृत्ति के मोहन मंडल एवं उसके पुत्रों ने अवैध कब्जा किया है और जान मारने की धमकी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें