13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya से सप्ताह में दो दिन चलेगी जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन, जानें समय-रूट और तिथि

Gaya: गया जंक्शन होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार के साथ शनिवार को भी धनबाद से परिचालित की जायेगी.

Gaya: आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को लेकर कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल अब सप्ताह में एक दिन के बजाय दो दिन चलेगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद ने बताया कि गया जंक्शन होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार के साथ शनिवार को भी धनबाद से परिचालित की जायेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 16 अक्तूबर से एक दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार के साथ ही रविवार को भी जम्मूतवी से परिचालित की जायेगी.

Summer Special Train
Gaya से सप्ताह में दो दिन चलेगी जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन, जानें समय-रूट और तिथि 3

नयी दिल्ली से बरौनी व जयनगर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

डीडीयू-पटना-मोकामा के रास्ते नयी दिल्ली से बरौनी एवं जयनगर के लिए 1-1 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इस संबंध में विभागीय जानकारी देते हुए हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 04054/04053 नयी दिल्ली-बरौनी-नयी दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल – गाड़ी संख्या 04054 नई दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 27, 30 अक्तूबर, 02 एवं 05 नवंबर, 2024 को नई दिल्ली से 14.20 बजे खुलकर 21.15 बजे गोविंदपुरी रुकते हुए अगले दिन 00.15 बजे प्रयागराज, 03.25 बजे पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 04.45 बजे बक्सर, 05.45 बजे आरा, 06.55 बजे पटना जंक्शन, 08.40 बजे मोकामा रुकते हुए 11.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

Ir 1024X683 1
Gaya से सप्ताह में दो दिन चलेगी जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन, जानें समय-रूट और तिथि 4

जताया आभार

गया व मुंबई के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलाने के लिए सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स व मगध इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों ने भारत सरकार के रेल मंत्री व उनके मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त किया है. आभार व्यक्त करने वालों में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार केडिया, सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के संरक्षक डॉ कौशलेन्द्र प्रताप, अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार अग्रवाल व अन्य शामिल हैं. इन लोगों ने बताया कि गया से मुंबई के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की चैंबर की काफी पुरानी मांग रही है. इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से पूरे मगध में पर्यटन व उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Gaya से Mumbai के लिए चलेगी ट्रेन, किया गया ट्रायल, जानें रूट और टाइम

किशनगंज की सृष्टि नखत नेपाल की माउंट मकालू के बेस कैंप पर पहुंची, जिले का नाम किया रोशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें