15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से 61 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

कार से 61 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

बलुआ बाजार

भीमपुर पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरसर नदी के समीप एनएच 27 मुख्य मार्ग पर सोमवार की दोपहर 61 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मौके पर पुलिस ने एक उजला रंग की हुंडई कार भी जब्त की. गिरफ्तार तस्कर की पहचान भपटियाही थाना क्षेत्र के मझौआ वार्ड नंबर 01 निवासी सुखराम मेहता के पुत्र सियाराम मेहता के रूप में की गयी. सोमवार की दोपहर भीमपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कार में भारी मात्रा में गांजा लेकर तस्कर नरपतगंज से सिमराही की ओर जा रही है. सूचना के सत्यापन हेतु एक टीम गठित की गयी. छातापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम भीमपुर थाना चौक से पूरब सुरसर नदी के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसके बाद संदिग्ध कार को पुलिस द्वारा रोक कर तलाशी ली गयी. जांच के क्रम में कार से दो बोरी में रखे कुल 61 किलो गांजा जब्त किया गया.

जानकारी देते हुए भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छातापुर बीडीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एनएच 27 मुख्य मार्ग पर सुरसर नदी के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें एक हुंडई कार नंबर बीआर 50 एल 0242 से 61 किलो गांजा बरामद किया गया. साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें