10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते के विवाद में दतियांव में ग्रामीणों ने नहीं किया मूर्ति विसर्जन

रास्ते के विवाद को लेकर भभुआ प्रखंड के दतियांव गांव में दुर्गापूजा के बाद प्रतिमा का विसर्जन सोमवार की शाम तक नहीं किया गया.

भभुआ कार्यालय. रास्ते के विवाद को लेकर भभुआ प्रखंड के दतियांव गांव में दुर्गापूजा के बाद प्रतिमा का विसर्जन सोमवार की शाम तक नहीं किया गया. उक्त गांव के ग्रामीणों द्वारा वर्षों में जिस रास्ते से मूर्ति का विसर्जन किया जाता रहा है, उसी रास्ते से मूर्ति का विसर्जन करने के लिए लाइसेंस की मांग को लेकर मूर्ति का विसर्जन नहीं किया गया है. जबकि, प्रशासन द्वारा पूर्व का रास्ता रैयती जमीन होने व उक्त जमीन के मालिक द्वारा जुलूस के लिए लाइसेंस नहीं दिये जाने का आवेदन देने के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए दूसरे वैकल्पिक रास्ते से लाइसेंस दिया गया है. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व के जिस रास्ते से जुलूस निकालते हुए मूर्ति का विसर्जन किया जाता रहा है, उसी रास्ते से प्रशासन द्वारा मूर्ति विसर्जन व जुलूस के लिए लाइसेंस दिया जाये और इसी मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा सोमवार की शाम तक मूर्ति का विसर्जन नहीं किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व के रास्ते पर जिनकी रैयती जमीन है, उनके पूर्वजों से रास्ता दिये जाने का इकरारनामा है, इसके बावजूद उनके द्वारा गलत ढंग से जुलूस व मूर्ति विसर्जन के रास्ते पर रोक लगायी जा रही है. इसी विवाद में सोमवार की शाम तक उक्त गांव में मूर्ति का विसर्जन नहीं किया जा सका था. इधर, उक्त मामले में एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि पूर्व के जिस रास्ते पर विगत वर्षों में जुलूस निकालते हुए मूर्ति विसर्जन किया जाता रहा है, उसे पर पहले के सालों में रास्ते के बीच पड़ने वाली रैयती जमीन के मालिक द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नहीं किया जाता था, जिसके कारण उक्त रास्ते से प्रशासन द्वारा लाइसेंस दिया जाता था. लेकिन, इस वर्ष उक्त जमीन के मालिक द्वारा अपनी जमीन से जुलूस का लाइसेंस नहीं देने काे लेकर आवेदन दिया गया है, जिसके कारण प्रशासन के स्तर से मूर्ति विसर्जन व जुलूस के लिए ग्रामीणों को वैकल्पिक आम रास्ते से लाइसेंस दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण पूर्व के रास्ते पर लाइसेंस के लिए अड़े हुए हैं, जबकि किसी के निजी जमीन से बगैर उसकी सहमति के जुलूस के लिए लाइसेंस देना कानूनन सही नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें