19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां भवानी को खोंइछा देकर नम आंखाें से दी गयी विदाई

पूरे जिले में नौ दिनों तक मां दुर्गे की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने नम आंखों से सोमवार को माता की विदाई दी

बक्सर

. पूरे जिले में नौ दिनों तक मां दुर्गे की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने नम आंखों से सोमवार को माता की विदाई दी. सोमवार की सुबह से ही महिलाओं ने मां दुर्गा का खोइंछा भरकर सुख, समृद्धि की कामना की. इसके साथ ही लोगों ने माता से मनौती मांगते हुए विदाई दी. शहर के मेन रोड स्थित बड़ी देवी की विदाई डोली पर की गयी. वहीं अन्य पूजा समितियों ने निर्धारित समय से अपनी सुविधा को देखते हुए विभिन्न वाहनों से लेकर पहुंचे. सभी पूजा पंडालों के लिए प्रशासनिक स्तर पर मार्ग का निर्धारण के साथ ही समय निर्धारित किया गया था. जिसके अनुसार पूजा पंडालों ने अपने मां दुर्गे के प्रतिमा का विसर्जन किया गया. प्रशासनिक स्तर पर प्रतिमा के विसर्जन को लेकर मां गंगा की बजाय जेल गेट स्थित सिपाही घाट के पास बनाये गये कृत्रिम तालाब में किया गया. नगर के विभिन्न जगहों पर स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. सुबह में ही नगर के ज्याेति प्रकाश चौक की प्रतिमा पूजा समिति के सदस्य लेकर जेल के पास विसर्जन तालाब पर पहुंचे. जहां विसर्जन किया गया. एक के बाद एक पूजा पंडालों से लोग माता की प्रतिमा लेकर पहुंचे. इस तरह शांतिपूर्वक पूरे दिन माता की प्रतिमा का विसर्जन का सिलसिला नगर के चिन्हित तीन स्थलों पर जारी रहा. जिसमें जेल स्थित बनाये गये कृत्रिम तालाब, नया बाजार स्थित तालाब एवं नगर के सोहनीपट्टी स्थित महीपाल पोखरा में माता का विर्जन किया गया. इसके साथ ही विभिन्न प्रखंडों में प्रतिमा विसर्जन को लेकर तालाबों को चिन्हित किया गया है. जहां प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. वहीं माता की विदाई के दौरान शहर की सड़कों पर लोग मां के दर्शन के लिए खड़े थे. वहीं घरों के छतों से महिलाएं मां को नमन कर मंगल की कामना कर रही थी. ट्रैक्टर पर मां की मूर्ति रख पूजा समिति के सदस्य मां के जयकारे लगा रहे थे. एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाने के साथ ही मां के डीजे पर भजन व भक्ति संगीत पर सदस्य नाचते-गाते और ताली बजाते हुए समूह में चल रहे थे. शहर के ज्योति प्रकाश चौक, नया बाजार, मेन रोड, पीपी रोड, गोलंबर, नेहरू नगर, सत्यदेवगंज, मुनीम चौक, गोला बाजार रोड, स्टेशन रोड, चीनी मिल, अम्बेडकर चौक, पांडेय पट्टी समेत अन्य स्थलों पर भव्य पंडाल में मां की मूर्ति स्थापित की गई थी.केंद्रीय कारा के समीप प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थल पर प्रतिमा का विसर्जन देर रात तक होती रही. नगर क्षेत्र के सभी पूजा समितियों के अध्यक्षों ने प्रशासन की ओर से सेंट्रल जेल के पास गंगा के किनारे बनाए गये जगह पर मूर्ति विसर्जन किया गया. सुबह ग्यारह बजे से आरम्भ होकर दोपहर बाद से लेकर देर शाम तक मूर्ति विसर्जन का सिलसिला चलता रहा. भारती कला निकेतन यमुना चौक के संरक्षक दीलीप वर्मा, अध्यक्ष राज किशोर वर्मा विसर्जन में अपनी सहभागिता निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें