12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की मौत के बाद शव को सड़क पर रखकर की मुआवजे की मांग

शनिवार की रात जामुड़िया थानांतर्गत बीजपुर गांव निवासी 42 वर्षीय मनोज बाउरी की सड़क हादसे में घायल होने और बाद में मारे जाने के दावे की असल हकीकत का पर्दाफाश करने की मांग करते हुए शव को बीती संध्या रानीगंज से जामुड़िया जाने वाली सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया गया.

जामुड़िया.

शनिवार की रात जामुड़िया थानांतर्गत बीजपुर गांव निवासी 42 वर्षीय मनोज बाउरी की सड़क हादसे में घायल होने और बाद में मारे जाने के दावे की असल हकीकत का पर्दाफाश करने की मांग करते हुए शव को बीती संध्या रानीगंज से जामुड़िया जाने वाली सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया गया. स्थानीय लोगों का दावा है कि जो लोग बीती रात मनोज को घायल स्थिति में घर लेकर आये थे, वे किसी न किसी तरह से मनोज की मौत के दोषी हैं.

उन्होंने उन दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और मृतक मनोज बाउरी के परिवार को सहायता और मुआवजे के साथ आश्रित को नौकरी देने की मांग की. सड़क जाम के दौरान एकादशी के दिन लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. मनोज बाउरी के मामा जयदेव बाउरी ने बताया कि मनोज के सड़क हादसे में घायल होने की खबर सुनकर जिस स्थान पर जाने के लिए उन्हें कहा गया था वहां पर जब वह पहुंचे तो देखा कि वहां कोई भी नहीं था. काफी देर इंतजार करने के बाद देखा कि एक टोटो पर मनोज को दो व्यक्ति लेकर आ रहे हैं. घायल मनोज को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बतायी. उसे या तो दुर्गापुर या बर्दवान मेडिकल कॉलेज लेकर जाने के लिए कहा. डॉक्टरों ने उन्हें कहा कि मनोज की छाती और गले में चोट लगी है. कुछ देर बाद मनोज की मौत हो गयी. जयदेव बाउरी का कहना है कि पहले उन्हें यह कहा गया कि मनोज सड़क हादसे का शिकार हुआ है, लेकिन रविवार सबेरे उनसे उसके साथियों ने कहा कि वह नाली में गिर गया था. दो तरह की बातें सामने आ रही हैं.

सच्चाई को सामने लाने की मांग को लेकर उन्होंने रास्ता जाम किया. वे चाहते हैं कि मनोज की मौत की असलियत सामने आये. मनोज के एक और रिश्तेदार पंचानन बाउरी ने कहा कि मनोज का पांच साल का छोटा बेटा है. वे चाहते हैं कि मनोज के किसी आश्रित को नौकरी दी जाये घंटों चले प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें