9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के पूजा पंडाल में पहुंचे राज्य के मंत्री, लोग हुए हतप्रभ

भाजपा के दुर्गा पूजा पंडाल में राज्य के मंत्री प्रदीप मजूमदार के पहुंचने से राजनीति गलियारे में हलचल मच गयी है. अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस पूजा पंडाल का उद्घाटन किया था.

दुर्गापुर.

भाजपा के दुर्गा पूजा पंडाल में राज्य के मंत्री प्रदीप मजूमदार के पहुंचने से राजनीति गलियारे में हलचल मच गयी है. अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस पूजा पंडाल का उद्घाटन किया था. पूरे पूजा पंडाल में तिलोत्तमा के लिए न्याय की मांग करते हुए पोस्टर लगाये गये थे. ऐसी पूजा में राज्य के मंत्री के पहुंचने से लोग हतप्रभ हैं. स्वाभाविक रूप से, बहस शुरू हो गयी है.

उल्लेखनीय है कि शहर ट्रंक रोड से सटे मैदान में दुर्गा पूजा आयोजित की जाती है. हालांकि पूजा का आयोजन एक स्वयंसेवी संस्था के नाम पर किया जाता है, लेकिन पूजा के मुख्य आयोजक भाजपा विधायक लखन घोरुई हैं. इस वर्ष पूरा पंडाल परिसर ‘जस्टिस फॉर आरजी कर’ के पोस्टर से भरा हुआ है. पंडाल परिसर में एक विशाल बोर्ड लगाया गया था. जहां तिलोत्तमा के लिए न्याय की मांग करते हुए हस्ताक्षर एकत्र किया गया. जिसमें काफी लोगों ने हस्ताक्षर भी किये. दशमी की शाम राज्य के मंत्री प्रदीप मजूमदार, एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्ता, जिला आइएनटीटीयूसी कोर कमेटी के सदस्य और दुर्गापुर नगर परिषद के सदस्य दीपांकर लाहा, दक्षिणबंग राष्ट्रीय परिवहन निगम के अध्यक्ष सुभाष मंडल इस पंडाल में उपस्थित हुए.

इस मौके पर प्रदीप मजूमदार ने कहा कि विधायक ने उन्हें आमंत्रित किया था. उनके निमंत्रण की लाज रखते हुए वह पूजा में शामिल हुए. पूजा में कोई राजनीति नहीं है. वहीं भाजपा विधायक लखन घोरुई ने कहा कि राज्य के मंत्री हमारी पूजा में आये. यह काफी खुशी की बात है. इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्होंने तिलोत्तमा के लिए न्याय की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था, मंत्री के आने से यह फलदायी हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें