12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है दशहरा: बीपी सिंह

दुर्गापुर शहर के राजीव गांधी स्मारक मैदान ( चित्रालय मैदान) में हर वर्ष की भांति इस बार भी अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद की ओर से 55वें वार्षिक कार्यक्रम, दशहरे का आयोजन किया गया.

दुर्गापुर.

दुर्गापुर शहर के राजीव गांधी स्मारक मैदान ( चित्रालय मैदान) में हर वर्ष की भांति इस बार भी अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद की ओर से 55वें वार्षिक कार्यक्रम, दशहरे का आयोजन किया गया. इस दौरान रामलीला, रावण ,कुंभकर्ण, मेघनाद के पुतलों का दहन में साथ रंगारंग आतिशबाजी की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर इस्को बर्नपुर तथा दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक संकाय दीप्तेंदु घोष, चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉ सौविक राय सहित कई अन्य अतिथि सपरिवार उपस्थित थे. परिषद के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, कमला कांत झा महेंद्र राय ने मुख्य अतिथि के साथ अन्य अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि द्वारा डंगाल अखाड़ा, मेन गेट अखाड़ा, चासीपाड़ा अखाड़ा, कादारोड अखाड़ा, बीजूपाड़ा अखाड़ा, उत्तर पल्ली अखाड़ा ऋषि अरविंद अखाड़ा, रांची अखाड़ा, सेकेंडरी अखाड़ा, ओल्ड कोर्ट अखाड़ा, ऋषि अरविंद अखाड़ा, झंडावाद अखाड़ा को महानवमी के दिन शोभायात्रा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया. परिषद के अखाड़ा प्रमुख धर्मेंद्र यादव को निदेशक प्रभारी ने विशेष रूप से सम्मानित किया. रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले को बनाने वाले परिषद के युवा कलाकारों राकेश कुमार वर्मा,शुभम सिंह, शुभजीत मोदक और प्रीति दत्त को भी पुरस्कृत किया गया. निदेशक प्रभारी ने अपने संबोधन में इस तरह के कार्यों के लिए दुर्गापुर इस्पात संयंत्र द्वारा हरवक्त सहयोग का आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा कि असत्य पर स्तय की विजय का प्रतीक है दशहरा. बलराम चौधरी, डॉक्टर जितेंद्र नाथ मिश्रा, राजू सिंह, मीनाक्षी के निर्देशन तथा पार्श्व ध्वनि के साथ स्थानीय बच्चों द्वारा राम, सीता लक्ष्मण, जटायु, रावण, सुपर्णखा आदि का चरित्र मंचन किया गया. मुख्य अतिथि बृजेंद्र प्रताप सिंह व अन्य अतिथियों ने रामलीला के बाद रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों की दहन की शुरुआत की. एक घंटे तक रंगारंग आतिशबाजी का कार्यक्रम चला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें