17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 अक्तूबर से सिमरिया गंगा घाट में शुरू होगा राजकीय कल्पवास मेला

17 अक्तूबर से शुरू होने वाला राजकीय कल्पवास मेला की तैयारी का जायजा लेने डीएम तुषार सिंगला व एसपी मनीष विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सोमवार को सिमरिया गंगा घाट पहुंच बैठक की.

बीहट.

17 अक्तूबर से शुरू होने वाला राजकीय कल्पवास मेला की तैयारी का जायजा लेने डीएम तुषार सिंगला व एसपी मनीष विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सोमवार को सिमरिया गंगा घाट पहुंच बैठक की. बैठक में एडीएम राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ राजीव कुमार, डीसीएलआर ऐश्वर्य कश्यप, नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार ,सदर एसडीपीओ भाष्कर रंजन, जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी नेहा कुमारी, जिला अग्नि शमन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ठाकुर, पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अली हैदर, विद्युत कार्यपालक अभियंता रंजन देव, जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार सिंह, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ सूरज कांत, बीहट नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर, बरौनी सीएचसी प्रभारी डाॅ संतोष कुमार झा, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार, चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में डीएम ने कल्पवास मेला की तैयारी को लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से चल रहे विकास कार्यों के प्रगति की जानकारी ली और विस्तृत रूप से दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर उन्होंने तैयारियों के मद्देनजर घाट और मेला क्षेत्र तक आने-जाने का रास्ता और उसके विकल्प से लेकर स्नान घाटों व कल्पवास मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने समय को देखते हुए सिमरिया में हर दिन आकर युद्ध स्तर पर काम को पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं 16 अक्तूबर को फिर से आयोजन के तैयारी की समीक्षा की जायेगी.

30 एकड़ की एरिया में फैले कल्पवास मेले की तैयारी को लेकर दिया गया निर्देश :

बैठक में कल्पवास मेला क्षेत्र के रास्तों पर उड़ती धूल को लेकर लगातार पानी का छिड़काव, शौचालय की साफ-सफाई, पानी का सप्लाई दुरूस्त रखने, मेला क्षेत्र में अग्निशमन विभाग की तैयारी, स्नान घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से लाइफ जैकेट के साथ एसडीआरएफ को तैयार रहने का निर्देश दिया गया. सभी प्रकार के साइन बोर्ड को दो दिनों के भीतर निर्दिष्ट स्थानों पर लगाने, सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ वॉलिंटियरों को गले में अनिवार्य रूप से गले में परिचय पत्र लटकाने का निर्देश दिया गया. राम घाट से लेकर कल्पवास क्षेत्र तक कुल 12 स्नान घाटों को सुविधायुक्त बनाया जायेगा और सभी घाटों पर फ्लैक्स लगाये जाने, खतरनाक घाटों को चिन्हित करने के साथ घाटों और कल्पवास क्षेत्र में साफ-सफाई का भार बीहट नगर परिषद, बरौनी नगर परिषद और बेगूसराय नगर निगम को अलग-अलग जिम्मे दिया गया. मेला क्षेत्र में चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व हर दूसरे दिन सभी जगहों पर फाॅगिंग किये जाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया. स्नान घाट पर महिलाओं को कपड़ा बदलने के लिए दस चेंजिंग रूम, चार वाॅच टावर तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीन मुहानी से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में कुल 150 सीसीटीवी लगाये जायेंगे. बैठक में मेडिकल टीम की तैयारी की जानकारी ली गयी. इसके अलावा सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं से भी इस बार सेवा ली जायेगी. ट्रैफिक, पार्किंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये. पूरे मेला क्षेत्र में राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी योजनाओं का फ्लैक्स लगाने का निर्देश दिया गया.

गंगा आरती के स्थल का चयन :

18 अक्तूबर से 15 नवंबर तक हर साल की भांति इस साल भी कुंभ मेला समिति के द्वारा गंगा महाआरती का आयोजन सिमरिया धाम के नवनिर्मित गंगा रिवर फ्रंट पर किया जायेगा. इसको लेकर कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष डा नलिनी रंजन सिंह, महासचिव पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार, उपाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, विश्वरंजन सिंह, विशाल कुमार ने डीएम से मुलाकात कर गंगा महाआरती के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया. मौके पर पीएचइडी के जेइ मुरारी कुमार, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार, जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजीव कुमार, जेइ सुकीर्ति रंजन, संवेदक दिलीप कुमार, सुशील झा, स्थानीय गोताखोर अनिल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें