18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वेलरी दुकान में सेंध मार 15 हजार रुपये के गहने की चोरी

मानिकपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर बाजार स्थित ओम ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी दुकान से बीती रात चोरों ने सेंध मारकर हजारों रुपये की चांदी के गहने की चोरी कर ली.

कुर्था . मानिकपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर बाजार स्थित ओम ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी दुकान से बीती रात चोरों ने सेंध मारकर हजारों रुपये की चांदी के गहने की चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था निवासी सत्येंद्र स्वर्णकार जो मानिकपुर में विगत कई वर्षों से ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं. आम दिनों की तरह रविवार की शाम भी दुकान बंद कर अपने घर चले आये. वहीं अचानक देर रात उनके मोबाइल पर फोन आया कि आपके दुकान में सेंधमारी हो गयी है. सूचना मिलते ही दुकान मालिक सत्येंद्र स्वर्णकार मानिकपुर पहुंचा तो देखा की दुकान के पीछे की दीवार में रॉड से सेंध मारकर हॉल किया हुआ है. साथ ही दुकान में रखे लगभग 15 हजार रुपये की चांदी के जेवर गायब हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि गनीमत यह रही कि चोरों से तिजोरी नहीं खुल सका. अगर चोर तिजोरी खोलने में सफल हो जाते तो लाखों रुपये के गहने चोरी होने की संभावना थी. आसपास के ग्रामीणों की मानें तो रात में जैसे ही दुकान के अंदर से खटखट की आवाज आयी, तो इर्द-गिर्द के लोग शोर मचाने लगे. इसके बाद सभी चोर भागने में सफल हो गये. सूचना मिलते ही मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया. इस संबंध में दुकान मालिक ने मानिकपुर थाने में आवेदन देकर दुकान में हुई चोरी की जानकारी दी है. इस बाबत मानिकपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें