साहिबगंज. एसबीआइ की मुख्य शाखा में शनिवार शाम को लगी आग के बाद सोमवार को बैंक खुलने के बाद कोई काम नहीं हो पाया. मुख्य शाखा के वरीय प्रबंधक संजय चौधरी ने बताया कि आग लगने के कारण वायरिंग आदि की समस्या हो गयी थी. जिसे दुरुस्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए एसबीआइ के पीबीबी शाखा में मुख्य शाखा का एक टर्मिनल लगाया गया है. वरीय प्रबंधक संजय चौधरी ने बताया कि उम्मीद है कि मंगलवार से सेवाएं सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएगी. इधर लोन शाखा के फील्ड ऑफिसर संजीव कुमार ने बताया कि फर्नीचर के अलावा दो-दो कंप्यूटर सहित लगभग आठ कंप्यूटर सीपीयू आदि का नुकसान हुआ है. लगभग 10 से 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है. सोमवार को बैंक खुलने के बाद भी लीड बैंक के प्रबंधक सुधीर कुमार कार्यालय नहीं पहुंचे. फोन पर हुई वार्ता के आधार पर उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात तक वह साहिबगंज पहुंचेंगे इसके बाद मंगलवार को कार्यालय पहुंचकर वस्तु स्थिति का आकलन करेंगे. ज्ञात हो कि एसबीआइ मुख्य शाखा में शनिवार को लगी आग को लेकर वरीय शाखा प्रबंधक संजय चौधरी ने नगर थाना में सनहा दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है