बरहरवा. पाकुड़ विधानसभा अंतर्गत बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के गुमानी स्थित प्लस टू मिल्लत उच्च विद्यालय श्रीकुंड मैदान में सोमवार को झारखंड समाजसेवी संगठन के बैनर तले पूर्व विधायक अकिल अख्तर की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें पाकुड़ विधानसभा के बरहरवा एवं पाकुड़ प्रखंड की सभी पंचायतों से कार्यकर्ता उपस्थित हुए. कार्यक्रम में युवा नेता अफीफ अमसल भी शामिल हुए. सम्मलेन में मुख्य अतिथि सह पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने कहा कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर लगता है कि यहां पर एक बार फिर से बदलाव होने वाला है. पिछले पांच वर्षों में यहां के विधायक ने सिर्फ अपने और अपने लोगों का झोली भरने का काम किया है. यहां विकास की रफ्तार पूरी तरीके से ठप हो गयी है. सड़क, पुल, पुलिया सभी चीजें कमीशन की भेंट चढ़ गयी है. पूर्व मंत्री के करीबी लोग भी भ्रष्टाचार में डूबे हुये हैं. यहां पर अच्छे अस्पताल और स्कूल, कॉलेज नहीं है. जिस कारण यहां के बच्चे दूसरे जिले में जाकर पढ़ाई करते हैं. आज हम लोगों को अपना बेहतर इलाज करने के लिए पश्चिम बंगाल जाना पड़ता है, क्योंकि यहां पर इलाज की जो व्यवस्था है, वह पूरी तरीके से चौपट हो चुकी है. अकिल अख्तर ने कहा कि अगर यहां की जनता उन्हें एक बार फिर से मौका देती है, तो पाकुड़ विधानसभा में एक नया यूनिवर्सिटी और अच्छे अस्पताल खालेंगे, ताकि यहां के लोगों को अच्छी शिक्षा एवं इलाज मिल सके. युवा नेता अफीम अमसल ने कहा कि यहां के पूर्व मंत्री सह विधायक किस वजह से जेल गये हैं, यह सबको पता है. पाकुड़ की बदनामी पूरे देश स्तर पर हुई है. इस बदनामी के कलंक को अगर हटाना है, तो यहां पर बदलाव लाना होगा. उन्होंने कहा कि किस पार्टी की टिकट से अकिल अख्तर चुनाव लड़ेंगे, इसकी भी घोषणा बहुत जल्द हम लोग करेंगे. फिलहाल सभी लोग अपने-अपने बूथ को मजबूत बनायें. मौके पर अब्दुल मालेक, मो मोसब्बर, फरोग अहसान, रमजान अली, अंसार अली, रफीक अहमद, मो सायबान, मुजीबुर रहमान, अशोक घोष, सरफराज अहमद, राजीव रंजन, इकबाल अंसारी, लक्खी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे. इधर, कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, कोटालपोखर थाना के सब इंस्पेक्टर संग्राम सोय के अलावा अन्य पुलिस बल तैनात रहे. भीड़ से गदगद अकिल अख्तर ने वीडियो कॉल कर किसे दिखायी भीड़ पूर्व विधायक अकिल अख्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ दिखी. इस कारण पलाशबोना से लेकर श्रीकुंड तक पतली सड़क करीब 3 घंटे तक जाम रही. कई कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो कई लोग रास्ते में ही जाम में फंस गये. वहीं, कार्यक्रम में भीड़ को देखकर पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने तीन नेताओं को वीडियो कॉल करके भीड़ दिखायी. ऐसी चर्चा है कि एक बड़े नेता को वीडियो कॉल करके सभा में भीड़ को दिखायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है