16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा : घर के बाहर खटाल में सो रहे युवक की सिर में गोली मार कर हत्या

बागबेड़ा : घर के बाहर खटाल में सो रहे युवक की सिर में गोली मार कर हत्या

कुंदन और मनीष पर हत्या के आरोप में केस दर्ज

बागबेड़ा की ही एक लड़की के चक्कर में हत्या की आशंका

फोटो : सुरजन सिंह

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर :

बागबेड़ा थाना अंतर्गत कीताडीह ग्वाला पट्टी के रहने वाले रोहित सिंह उर्फ छोटू (22 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना के वक्त छोटू अपने घर के बाहर बने खटाल में चौकी पर सोया हुआ था. घटना रविवार देर रात की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रोहित को सिर के पीछे एक गाेली लगी है. पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है. गोली मारने का कारण पूर्व का झगड़ा बताया जा रहा है. इस मामले में रोहित के भाई सुनील सिंह ने बागबेड़ा के रहने वाले कुंदन और मनीष पर गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

मां जगाने गयी, तो देखा तकिया खून से सना हुआ है

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रोहित पेशे से स्कूल वैन चलाने का काम करता था. रविवार की रात को वह अपने घर के बाहर बने खटाल में चौकी पर सोया था. उसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसके सिर में एक गोली मार दी और चले गये. सोमवार की सुबह जब उसकी मां उसे जगाने के लिए गयी तो देखा कि तकिया में पूरा खून लगा हुआ है और रोहित बेसुध पड़ा हुआ है. उसके बाद परिजन उसे फौरन टीएमएच लेकर गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साथ ही डॉक्टरों ने उसके सिर पर गोली लगने की बात बतायी. घटना की जानकारी मिलने के बाद बागबेड़ा थाना प्रभारी सीपी सिन्हा दल बल के साथ छानबीन करने के लिए मौके पर पहुंचे. जहां से उन्होंने एक खोखा भी बरामद किया है.

पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेज

छानबीन के दौरान बागबेड़ा पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिसमें मनीष और कुंदन पैदल रात के वक्त जाते देखा गया है. देर रात वे दोनों रोहित के घर के पास से गुजर रहे थे. पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में कुछ वर्ष पूर्व रोहित भी जेल गया था. उसी दौरान रोहित का कुंदन से जेल में दोस्ती हुई थी. जेल से बाहर आने के बाद दोनों में दोस्ती और बढ़ गयी. लेकिन किसी बात को लेकर कुंदन और रोहित का झगड़ा हो गया. उसके बाद दोनों में विवाद बढ़ गया. सूत्रों के अनुसार पिछले दो-तीन दिनों से कुंदन और मनीष रोहित के घर के आसपास घूमते नजर आ रहे थे. एक दिन उन दोनों की रोहित से बात भी हुई थी. लेकिन दोनों ने रोहित से क्या कहा, इसकी जानकारी नहीं है. सूत्रों के अनुसार कुंदन सोशल मीडिया पर भी डॉन वाला रील पोस्ट कर रहा है. इसके अलावे पुलिस प्रेम-प्रसंग के मामले में भी छानबीन कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बागबेड़ा की रहने वाली एक लड़की के चक्कर में ही रोहित की हत्या हुई है. हालांकि इस संदर्भ में अब तक कोई पक्की जानकारी नहीं मिली है. न ही पुलिस इस मामले में कुछ भी कह रही है. कोट :

बागबेड़ा में घर के बाहर खटाल में सो रहे युवक रोहित सिंह की सिर में गोली मार कर हत्या की गयी है. इस संबंध में कुंदन और मनीष के खिलाफ गोली मार कर हत्या करने का केस दर्ज कराया गया है. पुलिस को घटनाक्रम से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी मिली है. पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही कांड का उद्धभेदन किया जायेगा.

पीसी सिन्हा, थाना प्रभारी , बागबेड़ा .B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें