16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को चाकू मारकर किया जख्मी

परिजनों से ससुरालवालों पर लगाया मारपीट का आरोप

फलका. फलका थाना क्षेत्र के नयाटोला हसेली गांव में एक महिला को जान मारने की नीयत से चाकू से गला रेत देने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने अपने मायके के ही दो व्यक्तियों के विरुद्ध फलका थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. हसेली गांव की पीड़िता लुसी कुमारी ने दर्ज प्राथमिकी कहा है कि 13 अक्तूबर की रात्रि करीब 12 बजे मैं अपने घर में सोई हुई थी. अचानक मेरा नींद खुली तो मैं शौच करने घर के पीछे गयी. शौच करने के उपरांत वापस अपने कमरे के तरफ आ रही थी. तभी घर के पीछे वाला दरवाजा को किसी ने खटखटाया मैं मुड़कर पीछे आयी और अपना गेट खोलकर जैसे ही बाहर निकली तो देखी की मेरे मायके का धीरज ठाकुर व सिंटू कुमार दोनों मजदिया थाना कुरसेला निवासी खड़ा था. जबतक मैं कुछ पूछती इसी क्रम में धीरज ठाकुर मेरा मुंह बंद कर दिया. ताकि मैं चिल्ला ना सकूं और सिंटू कुमार ने चाकू से मेरा गला रेत दिया. जिससे मेरा गला कट गया तथा काफी खून बहने लगा. जब चिल्लाने की प्रयास की तो दोनों आरोपित मौके से फरार हो गया. जिसके बाद परिवार के सहयोग से अस्पताल में इलाज कराया गया. मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर दो नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें