19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: जलवायु अनुकूल व मोटे अनाज की खेती पर जोर

Emphasis on climate friendly and coarse grain cultivation

Emphasis on climate friendly and coarse grain cultivation, Samastipur News: दलसिंहसराय : प्रखंड की बुलाकीपुर पंचायत टोले मकदमपुर वार्ड 3 में सोमवार को कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र दिवस, किसान गोष्ठी व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जलवायु अनुकूल खेती व मोटे अनाज की खेती विषय पर आयोजित प्रशिक्षण की अध्यक्षता आत्माध्यक्ष कमलाकांत निराला ने की. संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक किया. कृषि वैज्ञानिक लादा अभिषेक कुमार ने किसानों को खेती में उपयोग होने वाले कृषि यंत्रों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसान इन यंत्रों का इस्तेमाल कर खेती में होने वाली लागत को कम कर लाभ ले सकते हैं. सहायक निदेशक कृषि रसायन अमित कुमार ने मोटे अनाज की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में मोटे अनाज की जरूरत प्रत्येक परिवार को है. इसमें काफी मात्रा में फाइबर रहता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने किसानों को स्वीट कॉर्न व बेबी कॉर्न के बारे में जानकारी दी.

Emphasis on climate friendly and coarse grain cultivation, Samastipur News:जलवायु परिवर्तन की समस्या से आज पूरा विश्व जूझ रहा है.

प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शांता कुमार चौधरी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से आज पूरा विश्व जूझ रहा है. इसका हमारी खेती पर काफी प्रतिकूल असर हो रहा है. जलवायु परिवर्तन का प्रभाव खेती में कम से कम रहे इसके उपायों के बारे में विस्तार से उन्होंने जानकारी दी. उन्होंने इसके लिए किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के साथ व्यापक स्तर पर पौधारोपण की सलाह दी. कृषि कॉर्डिनेटर संजय कुमार हिमांशु कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में बताया. मौके पर कृषि कॉर्डिनेटर उपेंद्र प्रसाद सिंह, राणा कुमार, अभिषेक कुमार गुप्त, आलोक कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय, अंशु कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें