24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा के बाद ट्रेनों में भारी भीड़, खड़े होकर गये यात्री

Patna News : दुर्गा पूजा खत्म होते ही पटना जंक्शन से विभिन्न महानगरों की ओर जाने और पटना आने वाली ट्रेनों में सोमवार को जोरदार भीड़ देखने को मिली.

संवाददाता, पटना

दुर्गा पूजा खत्म होते ही पटना जंक्शन से विभिन्न महानगरों की ओर जाने और पटना आने वाली ट्रेनों में सोमवार को जोरदार भीड़ देखने को मिली. जनरल और स्लीपर के साथ एसी बोगी ठसाठस भड़ा रहा. इस कारण सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी देखने को मिली. खासकर दशहरा के बाद स्टेशनों पर लोकल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. त्योहार पर अपने घर आये लोग अब वापस काम पर जाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर लोकल यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी है. हालत यह है कि लोगों को ट्रेनों में खड़े होकर ही पटना, दानापुर आदि स्टेशनों तक का सफर करना पड़ रहा है. सबसे अधिक लोकल यात्री पहुंचे पटना व दानापुर पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर पर सोमवार को पिछले चार दिनों की तुलना में अधिक भीड़ देखने को मिली. सबसे अधिक लोकल यात्री सफर कर रहे हैं. पटना व दानापुर आने वाली श्रमजीवी, पुर्वा, संघमित्रा, राज्यरानी, धनबाद इंटरसिटी, भभुआ इंटरसिटी, बनारस पटना व हावड़ा पटना जनशताब्दी, मेमू ट्रेन समेत कई प्रमुख ट्रेनों में अधिक भीड़ दिख रही है. पटना जंक्शन के अनारक्षित काउंटर पर सबसे अधिक कम दूरी के टिकट की बिक्री हो रही है. पटना जंक्शन के अनारक्षित काउंटर पर शनिवार को 19 हजार 680 के टिकट बिके. वहीं, रविवार को 27 हजार व सोमवार की देर शाम तक 41 हजार रुपये तक टिकट बिके थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें