17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डब्ल्यूजे, मुख्यालय, ब्लॉक-टू व गोविंदपुर एरिया में मैनपावर की कमी

बीसीसीएल प्रबंधन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का मैनपावर बजट पास कर दिया है. इसके मुताबिक वर्तमान में कंपनी में 3861 मैनपावर सरप्लस है. हालांकि अगले वित्त वर्ष 2025-26 में बीसीसीएल में सरप्लस मैनपावर शून्य हो जायेगी

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बीसीसीएल प्रबंधन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का मैनपावर बजट पास कर दिया है. इसके मुताबिक वर्तमान में कंपनी में 3861 मैनपावर सरप्लस है. हालांकि लगातार हो रही कर्मचारियों की सेवानिवृत्त के कारण अगले वित्त वर्ष 2025-26 में बीसीसीएल में सरप्लस मैनपावर शून्य हो जायेगी. वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट के मुताबिक कंपनी में कुल 28,165 पद स्वीकृत हैं, जबकि कुल 32,026 मैनपावर पदस्थापित हैं. वर्तमान में बीसीसीएल के डब्ल्यूजे एरिया में 591, मुख्यालय कोयला भवन में 462, ब्लॉक-टू में 424 व गोविंदपुर एरिया में कुल 24 मैनपावर की कमी है. वहीं बस्ताकोला में 1299, पीवी एरिया में 1047 व कतरास एरिया में कुल 1023 मैनपावर सरप्लस हैं.

इन एरिया में जरूरत से अधिक मैनपावर

एरिया पदस्थापित स्वीकृत पद सरप्लसबरोरा 1836 1791 45कतरास 3409 2386 1023

सिजुआ 2391 1971 420कुसुंडा 2727 2391 336

पीबी एरिया 2510 1463 1047बस्ताकोला 3345 2046 1299

लोदना 2802 2742 60इजे एरिया 1837 1371 466

सीवी एरिया 2065 1612 453वाशरी डिवीजन 1393 1180 213

इन एरिया में जरूरत से कम है मैनपावर :

एरिया पदस्थापित स्वीकृत पद शॉर्टेज

मुख्यालय 2024 2486 462

डब्ल्यूजे एरिया 1239 1830 591ब्लॉक-टू 1640 2064 424

गोविंदपुर 2808 2832 24

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें