17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराज बाढ़ पीड़ितों ने अंचल कार्यालय घेरा, किया हंगामा

मकंदपुर पंचायत हरपुर गांव के पांच वार्ड के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवार जीआर राशि वितरण में स्थानीय पदाधिकारी पर पक्षपात करने का आरोप लगा जिले के प्रभारी मंत्री व डीएम से जीआर राशि मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं

मकंदपुर पंचायत हरपुर गांव के पांच वार्ड के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवार जीआर राशि वितरण में स्थानीय पदाधिकारी पर पक्षपात करने का आरोप लगा जिले के प्रभारी मंत्री व डीएम से जीआर राशि मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. पैरडोमिनियामाल खुलनी और खैरा पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने जीआर राशि वितरण में धांधली करने का आरोप लगा अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ा दी है. सोमवार को पैरडोमिनियामाल पंचायत वार्ड तीन मिल्की गांव की सैकड़ों महिलाओं ने जीआर राशि वितरण में धांधली व राशि मुहैया कराने की मांग को लेकर घंटों अंचल कार्यालय को घेर हंगामा किया. बाढ़ पीड़ित वार्ड सदस्य और अंचल अधिकारी पर धांधली का आरोप लगा रहे थे. मिल्की गांव के बाढ़ पीड़ितों ने आरोप लगाया कि जीआर का पैसा देने के लिए सूची तैयार की गयी, लेकिन वार्ड सदस्य के पति ने जीआर राशि प्राप्त करने के पहले दो हजार रुपये रिश्वत देने की मांग की. लाचार बाढ़ पीड़ितों के रिश्वत की रकम नहीं देने पर जीआर राशि से जान बूझकर वंचित किया गया. आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि जीआर राशि में नजराना देना होगा, नहीं तो कुछ नहीं होने वाला है. जनप्रतिनिधि के इस शब्द से लोग रोष प्रकट कर रहे थे. नाराज बाढ़ पीड़ित एक ही परिवार के दो-तीन लोगों को जीआर देने की डीएम से शिकायत करेंगे. बाढ़ पीड़ित जीआर वितरण में धांधली में शामिल दोषी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बाढ़ पीड़ितों ने तीन दिनों में जीआर नहीं मिलने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. हरपुर गांव के बाढ़ पीड़ित परिवार जीआर मामले की शिकायत के बाद जांच नहीं होने पर आंदोलन के लिए गोलबंद हो रहे हैं. शाहकुंड में जीआर वितरण पचड़े में फंसता जा रहा है. सीओ हर्षा कोमल ने बताया कि बाढ़ पीड़ित परिवारों की जांच करा मांग पूरा करने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें