17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, आज बज सकता है बिगुल, समझें सीटों का समीकरण

Bihar Bypoll Election 2024: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होना है, इसको लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं इसी साल 4 सीटों पर उपचुनाव होना है. इसकी घोषणा आज चुनाव आयोग दोपहर बाद किसी भी समय कर सकता है.

Bihar Bypoll Election 2024: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होना है, इसको लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं इसी साल 4 विधानसभा और एक विधान परिषद सीटों पर उपचुनाव होना है. इसकी घोषणा आज चुनाव आयोग 3.30 बजे कर सकता है. इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने मंथन शुरू कर दिया है. प्रत्याशियों के नाम को लेकर पार्टियों का विचार-विमर्श भी जारी है. दिल्ली में भाजपा की बैठक भी इस विषय पर हो चुकी है. आज कभी भी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.

इस विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल लगातार बैठक कर रहे हैं. प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चल रहा है. बिहार उपचुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हो चुकी है. इस बैठक में प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन किया गया है.

चारों सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे प्रशांत किशोर

आपको बता दें कि चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा होगी. भोजपुर के तरारी, कैमूर के रामगढ़ और गया के बेलागंज और इमामगंज के विधायक सांसद बन चुके हैं. भाजपा, जदयू, राजद, भाकपा माले और प्रशांत किशोर उपचुनाव में दो दो हाथ करने की तैयारी में हैं. प्रशांत किशोर ने अपने सभा में कहा था कि मैं चारों सीटों पर उम्मीदवार उतारूँगा.

रामगढ़ सीट से कौन हो सकता है एनडीए का उम्मीदवार?

रामगढ़ विधानसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. रामगढ़ विधानसभा सीट पर जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह को मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही है. इस सीट से सुधाकर सिंह सांसद बने हैं और उनके सांसद बनने के बाद रामगढ़ सीट खाली हुई है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से अशोक सिंह को मैदान में उतारा जा सकता है. इधर प्रशांत किशोर भी उम्मीदवार उतारेंगे. इस सीट पर प्रशांत किशोर, आनंद सिंह को मैदान में उतार सकते हैं.

Also Read: यात्रियों के लिए खुशखबरी! इस दिन से चलेगी पटना टू दिल्ली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें टाइम टेबल और किराया

क्या मांझी की बहु लड़ेंगी इमामगंज से चुनाव?

इधर प्रशांत किशोर तरारी विधानसभा सीट पर एक्स आईपीएस आनंद मिश्रा को उतारने की तैयारी में लगे हैं. आनंद मिश्रा क्षेत्र का भ्रमण भी कर रहे हैं. इमामगंज विधानसभा सीट जीतन राम मांझी के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है. हम पार्टी की ओर से जितन मांझी की बहु दीपा मांझी मैदान में उतारा जा सकता है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी या फिर भगवतिया देवी की पुत्री क्षमता देवी को मैदान में उतारा जा सकता है.

बेलागंज से मैदान में उतर सकते हैं सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे

बेलागंज विधानसभा सीट से सुरेंद्र यादव सांसद चुने गए हैं. इसके बाद से यह सीट खाली है और बेलागंज राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ माना जाता है. जदयू बेलागंज सीट पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुटी है. सुरेंद्र यादव अपने पुत्र बैद्यनाथ यादव को मैदान में उतार सकते हैं तो जदयू की ओर से कई नाम चर्चा में है. पूर्व सांसद अरुण कुमार भी प्रयास में लगे हैं.

प्रशांत किशोर के लिए यह चुनाव लिटमस टेस्ट

बता दें कि प्रशांत किशोर एनडीए और महागठबंधन को चुनौती देकर तीसरा कोण बनना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव से पहले हम उपचुनाव में ही एनडीए और महागठबंधन को धूल चटाएंगे. इनके लिए यह चुनाव लिटमस टेस्ट होगा.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें