12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hockey India League: नीलामी से हटने के बाद पी आर श्रीजेश बने कैमरामैन

Hockey India League में चल रही नीलामी प्रक्रिया आज तीसरा दिन है. पहले दो दिन जमकर बरसे पैसे.

Hockey India League में चल रही नीलामी प्रक्रिया का आज तीसरा दिन. पहले दो दिन जमकर बरसे पैसे.

एचआईएल की नीलामी के दौरान भारत के पूर्व गोलकीपर श्रीजेश कैमरामैन के रूप में हाथ आजमाते दिखाई दिए. श्रीजेश दिल्ली की टीम से खेलते थे, इस बार भी उनका नाम नीलामी के लिए रखा गया था, लेकिन श्रीजेश ने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की को सूचित करते हुए कहा- काफी सोचने के बाद, मैंने फैसला किया है कि मैं अपना नाम हॉकी इंडिया लीग की नीलामी सूची से वापस ले रहा हूँ. हालांकि श्रीजेश दिल्ली पाइपर्स के साथ सहायक कोच के रूप में जुड़े रहेंगे.

दरअसल 7 साल के बाद हॉकी इंडिया लीग की वापसी हो रही है और यह लीग का छठवां संस्करण होगा.28 दिसंबर से 1 फरवरी 2025 तक चलने वाले इस संस्करण में इस बार 8 टीमें भिड़ेंगी. खिलाड़ियों की नीलामी 13 से 15 अक्टूबर तक चलेगी. दो दिन की नीलामी में टीमों ने स्टार खिलाड़ियों को अपने पाले में करने के लिए खूब पैसा बहाया है. अब तक कप्तान हरमनप्रीत, हार्दिक और अभिषेक सिंह के साथ-साथ तमाम विदेशी खिलाड़ियों को भी फ्रेंचाइजियों ने खरीदा.

Srijesh With Family
Credit: x (twitter)/ pr sreejesh

श्रीजेश ने भारत के लिए खेलते हुए भारत को टोक्यो और पेरिस ओलंपिक्स में कांसा दिलाने में अपना अहम रोल अदा किया. श्रीजेश ने 2024 के पेरिस ओलंपिक्स में भारत के कांस्य पदक जीतने में अपने चिर परिचित इंस्टिंक्स का बखूबी इस्तेमाल किया. उन्होंने भारत के लिए न सिर्फ गोल बचाए, बल्कि टीम को मानसिक रूप से मजबूत रखा. ओलंपिक्स के बाद ही उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी. उनकी आईकॉनिक 16 नंबर की जर्सी भी रिटायर हो गई. 2006 में दक्षिण एशिया गेम्स, श्रीलंका से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले श्रीजेश ने अपने कंधे पर भारतीय हॉकी को 18 साल तक थामे रखा.

श्रीजेश ने रिटायरमेंट के बाद अपने पूरे परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की थी. जहां पीएम उनके पुत्र के साथ मजाक करते हुए दिखाई दिए थे.

Also Read: Hockey India League सरपंच रहे सबसे महंगे, हार्दिक हुए यूपी के… नीलामी में पैसों की बारिश 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें