23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: सावधान! जिले में बढ़ रहे डेंगू के मामले, चार दिनों में 16 नए मरीज मिले

Muzaffarpur News: जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 4 दिनों में 16 नए मरीज सामने आए हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। SKMCH और सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड भी तैयार किये गए हैं।

Muzaffarpur News: जिले में एक तरफ बाढ़ ने तबाही मचा रखी है तो दूसरे तरफ डेंगू ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। डेंगू फैलाने वाली मादा मच्छर सबसे ज्यादा जिले के युवाओं का खून पी रही है। यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग की स्टडी रिपोर्ट में हुई है। इस साल अब तक जिले में डेंगू के कुल 124 मरीज मिले हैं। यह स्टडी उम्र के लिहाज से पांच कैटेगरी में तैयार की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक शून्य से पांच साल तक का एक बच्चा है। छह से 10 साल तक उम्र छह बच्चे डेंगू से पीड़ित मिले हैं, जबकि 11 से 15 साल तक उम्र वाले 21 मरीज हैं। सबसे ज्यादा मरीज 16 साल से 45 साल तक की बनायी गयी छह कैटेगिरी में है। इनकी संख्या 28 है। 46 साल से 75 साल तक की छह कैटेगिरी में 29 मरीज हैं। बता दें, स्वास्थ्य विभाग ने यह सर्वे रिपोर्ट उन मरीजों पर तैयार की है, जिन्हें डेंगू की पुष्टि मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में हुई है।

कुल मरीजों की संख्या 124

जिले के मेडिकल कॉलेज की लैब में डेंगू के अब तक कुल 124 मरीज मिल चुके हैं, लेकिन इनमें से 67 मरीज दूसरे जिलों से आये हुए हैं। इनमें निजी अस्पतालों या निजी लैबों में जिन मरीजों को डेंगू की पुष्टि हुई है, उन्हें शामिल नहीं किया गया है। बता दें, प्राइवेट लैबों की सिर्फ उन्हीं रिपोट्र्स को शामिल किया गया है, जो पुष्टि के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजी गयी थी। चिकित्सकों की मानें तो डेंगू फैलाने वाली मादा मच्छर युवाओं का ही ज्यादा खून चूस रही है। इसकी वजह यह है कि युवा अपने रहन-सहन में लापरवाही बरतते हैं। टी शर्ट, हाफ पेंट, कैपरी आदि ज्यादा पहनते हैं। इस कारण मच्छर द्वारा उन्हें काटने की आशंका अधिक रहती है।

चार दिनों में 16 मरीज मिले

जिले में डेंगू मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं। पिछले चार दिनों में डेंगू के 16 नये मरीज मिले हैं। ये मरीज मुशहरी, मीनापुर और औराई कटरा रहने वाले हैं। एसकेएमसीएच में डेंगू जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई है। जनवरी से अक्टूबर तक जिले में डेंगू के 124 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। डेंगू से निपटने के लिए एसकेएमसीएच और सदर अस्पताल में एयर कंडीशनर डेंगू वार्ड बनाया गया है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें