23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonipat News : डेंगू के गिरफ्त में 5 बच्चे सहित 9 मरीज

Sonipat News : सोनीपत में लगातार डेंगू के संक्रमित मरीज और बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है, शुक्रवार को 5 बच्चों समेत 9 मरीज डेंगू के संक्रमण से पीड़ित मिले हैं.

Sonipat News : सोनीपत में लगातार डेंगू के संक्रमित मरीज और बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है, शुक्रवार को 5 बच्चों समेत 9 मरीज डेंगू के संक्रमण से पीड़ित मिले हैं. अब सोनीपत में डेंगू संक्रमितों की संख्या बढ़कर 120 पहुंच चुकी है. अक्टूबर के महीने में सुबह शाम ठंड लगने लगी है जिसकी वजह से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ा है, मच्छर जनित बीमारियों से ग्रसित मरीज रोग अस्पताल जांच और इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.

Sonipat News : डेंगू से ककरें अपना बचाव

मच्छर जनित बीमारियों में तेजी से वृद्धि देखी गई है. डेंगू का मच्छर बच्चों को भी अपना शिकार बन रहा है. इस संक्रमण से अपना बचाव करने के लिए बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है. अस्पतालों की ओपीडी में बुखार, सर्दी और खांसी से पीड़ित मरीज काफी संख्या में इलाज कराने पहुंच रहे हैं और जांच के बाद कुछ मरीजों में डेंगू की पुष्टि भी की गई है.

Sonipat News : 600 से ज्यादा मरीज हुए बुखार का शिकार

अस्पताल में रोज 600 से ज्यादा मरीज बुखार जैसे लक्षण से पीड़ित आ रहे हैं और चिकित्सकों ने बताया कि डेंगू के संक्रमण से ग्रसित लोगों में प्लेटलेट्स 50,000 से कम होती हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कर लिया जा रहा है. फिलहाल जिला अस्पताल में डेंगू के कोई भी मरीज भर्ती नहीं है. ज्यादातर रोगियों में लक्षण गंभीर नहीं है और सामान्य एंटीबायोटिक और परहेज से उन्हें आराम मिल जा रहा है.

Sonipat News : यहां पर मिले डेंगू से संक्रमित मरीज

सोनीपत के खान कॉलोनी में निवासी 6 वर्ष का बच्चा, राजीव नगर की 12 वर्षीय बच्ची, गढ़ी ब्राह्माणान निवासी 6 वर्षीय बच्चा, राजलू गढ़ी निवासी 12 वर्षीय बच्चा, सोनीपत वार्ड नंबर 2 बस स्टैंड के पास रहने वाला 8 वर्षीय बच्चा, इतने बच्चे डेंगू संक्रमित है. इनके अतिरिक्त तारानगर निवासी 28 वर्षीय युवक, विशाल नगर निवासी 65 वर्षीय महिला, देव नगर निवासी 25 वर्षीय महिला और फौजी कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय महिला की रिपोर्ट लैब से डेंगू पॉजीटिव आई है.

Sonipat News : बचाव के लिए स्वच्छता का रखें खास खयाल

डेंगू से अपना बचाव करने के लिए आसपास की जगह ऊपर साफ सफाई रखें साफ पानी और संतुलित आहार लें और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सीय सहायता ले और लक्षणों को नजरअंदाज करने की गलती ना करें बच्चों को भी मच्छरों के काटने से बचाए और फुल आस्तीन के कपड़े पहन कर ही बाहर भेजें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें