15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Elections: रांची में दोनों चरणों में होगा विधानसभा चुनाव, 25 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. रांची जिले में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. इसके लिए रांची में 2777 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Jharkhand Assembly Elections : रांची जिला में दो चरणों में चुनाव होगा. चुनाव में कुल 13,330 मतदानकर्मियों को लगाया जायेगा. इसे लेकर प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है. चुनाव के लिए कुल 2,777 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 303 बूथ, सिल्ली-279, खिजरी-413, रांची-374, हटिया-496, कांके-482 एवं मांडर विस क्षेत्र के लिए 430 बूथ बनाया गया है. चुनाव के लिए कुल 333 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं.

कुल मतदाताओं की संख्या 25,77,470

उन्होंने कहा कि कुल मतदाताओं की संख्या 25,77,470 है. इसमें पुरुष मतदाता 1283370, महिला मतदाता 1294025 और अन्य में 75 मतदाता हैं. वहीं, 18-19 उम्र के मतदाताओं की संख्या 92,868 है.

विधि व्यवस्था की शिकायतों के लिए मोबाइल नंबर जारी

मतदाताओं को मतदाता सूची और मतदाता पहचान पत्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध करानेे के लिए 1950 टॉल फ्री नंबर जिला निर्वाचन शाखा में स्थापित किया गया है. जबकि, विधि-व्यवस्था संबंधी शिकायतें कंपोजिट कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9798300836 या 8987790664 पर की जा सकती है. चुनाव के दौरान प्रभावी विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 24 घंटे और सातों दिन के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. नियंत्रण कक्ष वरीय पुलिस अधीक्षक कंपोजिट कंट्रोल रूम में स्थापित किया गया है. मौके पर सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा, डीडीसी दिनेश यादव, सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव में हाई प्रोफाइल सीटों पर रहेंगी सबकी निगाहें, कई दिग्गजों की साख दांव पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें