15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में जॉब कैंप आज से

कंपनी के द्वारा चयनीत उम्मीदवारों से किट सामग्री एवं निबंधन के लिए 350 शुल्क लेगी.

बांका. मिलेनियम स्कील एसेसर प्राइवेट लिमिटेड व जी4 एस सेक्युर सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आज से विभिन्न प्रखंडों में सुरक्षा गार्ड, एएसओ, सेवानिवृत, वेयर हाउस एसोसिएट पद पर बहाली के लिए शिविर लगायी जायेगी. इस आशय की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया है कि यह कैंप नि:शुल्क है. लेकिन कंपनी के द्वारा चयनीत उम्मीदवारों से किट सामग्री एवं निबंधन के लिए 350 शुल्क लेगी. नियोजन कैंप में भाग लेने के लिए आवेदकों को पहले नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य है. आगे जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया है कि 16 अक्टूबर को कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में यह शिविर आयोजित होगी. जबकि 17 को बाराहाट, 18 को बौंसी, 19 को धौरेया, 21 को रजौन एवं 22 को जिला नियोजनालय तेलिया में शिविर आयोजित होगी. हर घर नल का जल खराब है तो करें शिकायत, होगा दुरूस्त बांका. हर घर नल का जल निश्चय अंतर्गत जलापूर्ति योजना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभाग ने हेल्पलाईन नंबर जारी किया है. जिस पर शिकायत कर कोई भी व्यक्ति हर घर नल का जल दुरूस्त करवा सकता है. मामले में पीएचईडी कार्यपालक अभियंता ने बताया है कि आमजनों की सुविधा के लिए यह नंबर जारी किया गया है. जिसकी मदद से वे खराब पड़े नल जल को दुरूस्त करवा सकते हैं. जिसका टॉल फ्री नंबर 18001231121, एसएमएस व व्हाट्सएप के लिए 8544429024, ईमेल के लिए विभागीय बेवसाईट phedcgrc2024@gmail.com एवं www.phedcgrc.in सार्वजनिक किया गया है. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी रचना उर्वशी का नाट्य मंचन आज बांका. जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी रचना उर्वशी का नाट्य मंचन आरएमके मैदान बांका में आज शाम 5.30 बजे से होगा. जिसमें मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार रहेंगे. नाट्य मंचन के लिए नटवांगम नवादा की टीम को कला संस्कृति एवं युवा विभाग की तरफ से प्रस्तुति के लिए चयनित किया गया है. मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से उद्योग विभाग के योजनाओं की समीक्षा बांका. राज्य मुख्य सचिव ने मंगलवार को वीसी के माध्यम से सभी जिला पदाधिकारियों के साथ उद्योग विभाग के द्वारा संचालित योजनों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उद्योग विभाग द्वारा संचालित पीएमईजीपीवाई में लक्ष्य के विरुद्ध बांका जिला में कुल स्वीकृत 168 (142 प्रतिशत) एवं भुगतान कुल 79 (67 प्रतिशत) की जानकारी दी गयी. यानि राज्य में बांका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस उपलब्धि के लिए मुख्य सचिव के द्वारा बांका डीएम को शुभकामनाएं दी गयी. वहीं पीएमएफएमई में 99 स्वीकृति में चौथा स्थान एवं कुल 71 भुगतान के साथ प्रथम पूरे राज्य भर में बांका को स्थान प्राप्त हुआ है. दोनों योजनाओं में मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन की सराहणा की. मालूम हो इस उपलब्धि के लिए डीएम के द्वारा लगातार उद्योग विभाग की संचालित योजनाओं पर निगरानी की जा रही है. वन स्टॉप सेंटर के लिए केंद्र प्रशासक व सहायक का हुआ चयन बांका. मिशन शक्ति योजना के तहत वन स्टाॅप सेंटर कार्यालय बांका के रिक्त एकल पद के लिए मंगलवार को प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में आवेदित पद के लिए योग्य पाये गए अभ्यर्थियों का काउंसलिंग एवं साक्षात्कार लिया गया. मौके पर डीडीसी सह जिलास्तरीय चयन समिति के अध्यक्ष अंजनि कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. जिसमें वन स्टाॅप सेंटर बांका के केंद्र प्रशासक के पद पर निशा कुमारी का चयन किया गया एवं कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक के पद पर कुमार युगांक का चयन किया गया. उक्त दोनों चयनित कर्मी को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा चयन पत्र दिया गया. इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रेणू कुमारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम राजीव रंजन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें