26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समन्वय समिति की बैठक में बीडीओ ने दिया निर्देश

अधिकारियों को लंबित कार्यो का ससमय निष्पादन करने का निर्देश

फुल्लीडुमर. बीडीओ कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बीडीओ कार्यालय वेश्म में आयोजित हुई. इस दौरान बीडीओ ने विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की. मौके पर उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को प्रखंड स्तर के सभी विभागों की बैठक आयोजित की जाती है. जिसमें सभी विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा एक सप्ताह के अंदर किये कार्यो की समीक्षा करते हुये इसका प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराया जाता है. बैठक में मौजूद अधिकारियों को लंबित कार्यो का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार, प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव कुमार, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार प्रभाकर, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चितरंजन चौधरी, फुल्लीडुमर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे. दाखिल खारिज व परिमार्जन में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई फुल्लीडुमर. अंचलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्व से संबंधित मामले को लेकर अंचल कार्यालय वेश्म में एक बैठक आयोजित हुई. इस दौरान उन्होंने राजस्व से संबंधित तीन के अंदर किये गये कार्यो की समीक्षा की. मौके पर उन्होंने ऑनलाइन नाम दाखिल खारिज, परिमार्जन व जमीन मापी सहित जमीन से जुड़े अन्य सभी मामले का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही होगी. कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सभी राजस्व कर्मी उपस्थित थे. फुल्लीडुमर अस्पताल में पांच महिलाओं का हुआ बंध्याकरण ऑपरेशन फुल्लीडुमर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में मंगलवार को महिला चिकित्सक पुनम कुमारी के द्वारा पांच महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बंध्याकरण ऑपरेशन किये गये सभी महिलाओं को 24 घंटा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. सभी महिलाओं को उनके घर तक एंबुलेंस पहुंचाया जायेगा. उन्होंने पुरुष नसंबदी पर जोर देते हुये कहा कि अगर कोई पुरुष नसंबदी करना चाहता है, उनके लिए भी अस्पताल में सारी सुविधाएं मौजूद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें