10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा देखने आया बेगूसराय के युवक की बाइक चोरी

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा देखने आया बेगूसराय के युवक की अपाची बाइक किला क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी से चोरी हो गयी.

प्रतिनिधि, मुंगेर. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा देखने आया बेगूसराय के युवक की अपाची बाइक किला क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी से चोरी हो गयी. इसे लेकर पीड़ित युवक के बयान पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बाइक बरामदगी को लेकर प्रयास शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि बेगूसराय जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र के अकहा कुरहा निवासी वकील पासवान का पुत्र अनिश कुमार अपाची बाइक से मुंगेर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन देखने के लिए 13 अक्तूबर को आया था. उसने मजिस्ट्रेट कॉलोनी के समीप अपनी बाइक को खड़ा कर विसर्जन देखने चला गया. जब लौट कर आया तो उसकी बाइक गायब थी. उसने वहां आसपास मौजूद पुलिस को भी जानकारी दिया. जबकि कोतवाली थाना पुलिस को भी सूचना दिया, लेकिन पूजा में व्यस्त रहने के कारण उस दिन पीड़ित प्राथमिकी दर्ज नहीं करा पाया. मंगलवार को उसने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत किया. थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पीड़ित के लिखित आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें