सीवान. धनौती थाना क्षेत्र के सरसा के टोला स्थित जयराम पोखरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से धनौती निवासी 25 वर्षीय विनय कुमार राम की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनौती में नवरात्रि में दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ था. जहां सोमवार को मूर्ति विसर्जन करने के लिए सरसा के टोला स्थित पोखरा में गए हुए थे. जहां विसर्जन के दौरान विनय राम डूब गया. जिसकी खोजबीन की गई लेकिन वह नहीं मिला. जहां इसकी सूचना सदर सीओ और थानाध्यक्ष को दी गई. पूरी रात ढूंढा गया जिसके बाद मंगलवार की सुबह शव बरामद किया गया. इसके बाद थानाध्यक्ष कुमारी वंदना ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. वहीं सबसे बड़ा भाई आनंद चार वर्ष पूर्व परिवार का पालन पोषण करने के लिए दूसरे राज्य में काम करने गया. लेकिन वह वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका अब तक कोई पता नहीं चल सका. जबकि राहुल और विनय परिवार का पालन पोषण करने के लिए मजदूरी करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है