22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : टीपीएस कॉलेज में नेशनल सेमिनार कल से, देशभर के वैज्ञानिक जुटेंगे

टीपीएस कॉलेज में 17 से 19 अक्तूबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा

संवाददाता, पटना टीपीएस कॉलेज में 17 से 19 अक्तूबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन का विषय पर्यावरणीय सफाई और मानव स्वास्थ्य पर सामग्री निर्माण में नये दृष्टिकोण को रखा गया है. इस सम्मेलन की तैयारी कॉलेज में जोर-शोर से की जा रही है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन का एसइआरबी नयी दिल्ली और बीसीएसटी पटना से प्रायोजन अनुदान प्राप्त है. इस सम्मेलन में सौ से अधिक शिक्षक भाग लेंगे. कई शिक्षक शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. विदेश के भी कई प्रतिनिधि सेमिनार में मौजूद होंगे. यह सम्मेलन दुनिया भर के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों को एक मंच पर लाने की तैयारी है. इसमें महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे नयी सामग्री निर्माण, हरित संश्लेषण, उभरते प्रदूषक, औषधीय रसायन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मानव स्वास्थ्य, उन्नत ऊर्जा सामग्री आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा होगी. इस सम्मेलन का उद्देश्य विश्वविद्यालय स्तर पर एक प्रगतिशील अनुसंधान वातावरण तैयार करना है और कई छात्रों को अनुसंधान में अपना कैरियर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है. मीडिया प्रभारी प्रो अबू बकर रिजवी ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्घाटन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो गिरीश कुमार चौधरी करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो आरके सिंह करेंगे. इसके अलावा सम्मेलन में कई देशों के शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया है. इनमें प्रो आरएस वर्मा, प्रो गिरीश काले, प्रो एच सन, प्रो एचसी वर्मा, प्रो सुरेश, प्रो आरके वर्मा, प्रो एके घोष, प्रो एके मिश्रा ने आने के अनुमति प्रदान कर दी है. कई वर्तमान और पूर्व कुलपति सम्मेलन का हिस्सा होंगे. पीपीयू के कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देशन में यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कराया जा रहा है. इसकी संयोजक टीपीएस कॉलेज रसायन विभाग की डॉ शशि प्रभा दुबे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें