24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों के 56 बकायेदारों के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

जिले के थानेदारों की लापरवाही या मनमानेपन के कारण सरकार के करोड़ों रुपये राजस्व की वसूली नहीं हो पा रही है. वारंट जारी होने के बाद भी थानेदार द्वारा गिरफ्तारी नहीं करने के कारण वारंटी सड़क पर घूम रहे हैं

भभुआ नगर. जिले के थानेदारों की लापरवाही या मनमानेपन के कारण सरकार के करोड़ों रुपये राजस्व की वसूली नहीं हो पा रही है. नीलम पात्र वाद पदाधिकारी द्वारा वारंट जारी होने के बाद भी थानेदार द्वारा गिरफ्तारी नहीं करने के कारण वारंटी सड़क पर घूम रहे हैं और सरकार के करोड़ों रुपये राजस्व की वसूली नहीं हो पा रही है. यह बात हम नहीं कर रहे हैं बल्कि नीलम पत्र वाद पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता संजीव कुमार सज्जन द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखे गये पत्र से खुलासा हुआ है. दरअसल, मामला यह है कि बैंक से कर्ज लेकर जमा नहीं करने वाले कर्जदारों के खिलाफ बैंकों द्वारा नीलम पत्र वाद दायर किया गया. दायर नीलाम पत्र वाद की सुनवाई के बाद नीलम पत्र वाद पदाधिकारी द्वारा वारंट जारी किया गया था. लेकिन जारी वारंट के बाद भी संबंधित थानेदार द्वारा कर्जदारों को गिरफ्तार नहीं करने के कारण एक बार फिर नीलम पत्र वाद पदाधिकारी द्वारा वारंट को पुनर्जीवित करते हुए कर्जदारों को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है. इधर, जारी वारंट के बाद वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए नीलम पत्र वाद पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. लिखे गये पत्र में कहा है कि नीलम वाद पदाधिकारी द्वारा जिले के 56 कर्जदारों के खिलाफ पूर्व में वारंट निर्गत किया गया था, परंतु वारंट निर्गत किये जाने के बाद भी संबंधित थानेदारों द्वारा वारंटी को गिरफ्तार नहीं करने के कारण एक बार फिर वारंट को पुनर्जीवित करते हुए गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया है. वहीं, नीलम पत्र वाद पदाधिकारी ने एसपी को लिखे गये पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि अपने स्तर से थानेदारों को निर्देशित किया जाये, ताकि वारंटियों की अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जाये व नीलम पत्र में अंकित राशि की वसूली करते हुए समय से निष्पादन किया जाये. कर्जदारों पर करोड़ों रुपये हैं बकाया नीलम पत्र वाद पदाधिकारी ने एसपी को लिखे गये पत्र में कहा है कि गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं होने वाले वारंटियों पर बैंकों के करोड़ों रुपये बकाया हैं. गौरतलब है कि बैंकों से कर्ज लेने के बाद जमा नहीं करने वाले कर्जदारों के खिलाफ बैंक द्वारा नीलम पत्र वाद दाखिल किया जाता है एवं दाखिल वाद के बाद नीलम पत्र वाद पदाधिकारी द्वारा इसकी सुनवाई की जाती है, सुनवाई के दौरान उपस्थित होने के लिये नीलम पत्र वाद पदाधिकारी द्वारा नोटिस भेजा जाता है. भेजे गये नोटिस के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर नीलम पत्र वाद पदाधिकारी बकाया पैसे वसूली के लिये वारंट जारी किया जाता है. क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में पूछे जाने पर नीलम पत्र वाद पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सज्जन ने कहा कि पूर्व में भी जिले के 33 लोगों पर वारंट किया गया था, लेकिन थानेदार द्वारा समय से गिरफ्तारी नहीं करने के कारण राजस्व की वसूली नहीं हो सकती. इसलिए एक बार फिर पूर्व में जारी किये गये वारंट को पुनर्जीवित करते हुए सभी लोगों पर वारंट जारी किया गया है. साथ ही वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है. = इन वारंटियों पर दूसरी बार जारी किया गया वारंट रोशन पांडे, छेवरी विजय बहादुर सिंह, बांदीपुर पिंटू कुमार, देवलिया अशोक कुमार, रामपुर राजेश कुमार सिंह, लाबेदहा संजय कुमार गुप्ता, तीयरा राजू यादव, तरैंथा संतोष कुमार सिंह, औवरैया अशोक कुमार सिंह, बरूघाट जय वंश तिवारी, पुरुषोत्तमपुर चंद्रमा सिंह, देवराडखुर्द संतोष कुमार सिंह, जैतपुर कला त्रिलोकी गुप्ता, सोहपुर संदीप कुमार सिंह, कुलहड़ियां रामेश्वर सिंह, मधुरा अमलेश कुमार सिंह, बसहा सुभाष कुमार, हरगांव जितेंद्र कुमार चौबे, रवन मंसूर खा, पतेरी मनोज कुमार, सराय मधु मंगल चौबे, सैथा बुद्धदेव पाठक, हरला राम दरस पांडे, जिगनी विजय शंकर चौबे, बभनीकला शिवकरण सिंह, पानापुर सुमित कुमार सिंह, हरीनाथपुर जमील खा, मानपुर भगवत सिंह, पानापुर राजेश सिंह, बरारी मोहम्मद जहांगीरशेख, नवाबी मोहल्ला भभुआ विनोद कुमार सिंह, कान्ही जमुना सिंह राठौड़, तिरोइयां राम लक्ष्मण सिंह, तीरोइयां मथुरा प्रसाद, सावठ अनुग्रह नारायण सिंह, कोटा राम मोहन सिंह, डिहरा बद्री विशाल सिंह, डिहरा हरेंद्र कुमार सिंह, डेरवा अवध नारायण तिवारी, तूरहा चंद्र मोहन सिंह, खनेठी मृत्युंजय सिंह, खुदरा दीनदयाल कुमार, भभुआ वार्ड 25 नंदलाल सिंह, बगाड़ी अरविंद कुमार सिंह, गोड़ासरा त्रिलोकी पासवान, पिया उत्तम प्रसाद शाह, रामगढ़ तेज नारायण सिंह, बदीपुर ओमप्रकाश वर्मा, बंदीपुर जयप्रकाश सिंह, बडौरा अशोक कुमार तिवारी, गोड़ासरा ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, देवहलिया उदय नारायण सिंह, गिभीया अभय कुमार सिंह, जमुरना कर्मेंद्र कुमार सिंह, देवहलिया संतोष कुमार सिंह, डिहरा सत्यंत सिंह, अवरिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें