14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल अधीक्षक का फर्जी हस्ताक्षर कर ब्लड बैंक से खून लेते पकड़ाया

अस्पताल अधीक्षक का फर्जी हस्ताक्षर कर ब्लड बैंक से खून लेते पकड़ाया

मायागंज अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा का फर्जी हस्ताक्षर कर ब्लड बैंक से खून लेने का प्रयास करने वाला एक मरीज का परिजन मंगलवार को पकड़ा गया. ब्लड बैंक के काउंटर पर मरीज के परिजन ने जैसे ही फ्री खून के लिए आवेदन जमा किया, कर्मचारी अरुण कुमार को पर्ची पर फर्जी हस्ताक्षर की आशंका हुई. कर्मचारी ने हेल्थ मैनेजर ब्रजेश कुमार को बुलाकर मामले की जानकारी दी. हेल्थ मैनेजर परिजन को पकड़ कर अस्पताल अधीक्षक के पास ले गये. अधीक्षक ने जब पूछताछ की तो परिजन ने कहा कि उसके परिवार के एक सदस्य ने उसे यह पर्चा दिया था. उसने कहा था कि पर्ची दिखाने पर खून मिल जायेगा. अधीक्षक ने परिजन से कहा कि परिवार के सदस्य को बुलाकर लाओ, तब मरीज के लिए खून मिलेगा. अपने रिश्तेदार को बुलाने की बात कह कर मरीज का परिजन फरार हो गया. वह देर शाम तक नहीं लौटा. अधीक्षक ने मरीज को खून देने पर रोक लगा दी. बता दें कि अस्पताल में इस तरह का फर्जीवाड़ा चलता रहता है. लेकिन इसकी रोकथाम के लिए अस्पताल प्रशासन कोई कड़ा एक्शन नहीं ले रहा है. कानूनी पचड़े में पड़ने के डर से अस्पताल ऐसी घटनाओं को नजर अंदाज करता रहा है. पिछले माह गोड्डा के एक मरीज से सीटी स्कैन कराने के नाम पर एक दलाल ने दो हजार रुपये की ठगी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Bhagalpur Hindi News : यहां भागलपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें