22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य में अनियमितता का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने रोका स्कूल भवन का निर्माण

कार्य में अनियमितता का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने रोका स्कूल भवन का निर्माण

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज निर्माण में घटिया स्तर की सामग्री के प्रयोग का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया है.ग्रामीणों ने कहा कि भवन निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्वक नहीं हो रहा है और निर्माण में पहले तो दो नंबर ईंटों का प्रयोग किया गया. अब छत ढलाई में भी कम सरिया का उपयोग करते हुए अनियमितता बरती जा रही है. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत के सिंगारपुर उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय में नये भवन के निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लग रहा है. निर्माण में घटिया स्तर की सामग्री के प्रयोग का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि भवन निर्माण कार्य में खराब स्तर की सामग्री इस्तेमाल कर स्कूली बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. दरअसल पिछले कई माह से सिंगारपुर विद्यालय परिसर में शिक्षा विभाग द्वारा लाखों रुपये ख़र्च कर प्लस टू उच्च विद्यालय के लिए भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है, ताकि प्लस टू विद्यार्थियों को सारी सुविधा से लैस अपना भवन मिल सके, लेकिन संवेदक द्वारा घटिया निर्माण किये जाने के विरोध को लेकर निर्माण कार्य रूक गया है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से जांच की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्वक सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और न ही निर्माण कार्य से संबंधित कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के इंजीनियर की अनुपस्थिति में निर्माण कार्य किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य कर रही एजेंसी से शिकायत के बावजूद जब निर्माण कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ, तो विरोध स्वरूप निर्माण कार्य को रोका गया है. ग्रामीण मंटून महतो, सरफराज कॉन्टेक्टर, गनी साहब, सोहराब आलम, पंकज भगत, सूरज कुमार, बिजली राम, मनौव्वर हुसैन, गजेंद्र साह आदि ने बताया कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. संवेदक को निर्देश दिया गया है कि पहले कमी को दूर किया जाय, उसके बाद ही छत की ढलाई निर्माण करें. राजकुमार, जेई, शिक्षा विभाग, उदाकिशुनगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें