14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन सर्वे में गड़बड़ी के खिलाफ भाकपा ने किया विरोध प्रदर्शन

बिहार में जमीन सर्वे में गड़बड़ी के खिलाफ भाकपा ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में भूमि सर्वे, प्रीपेड मीटर व भूमि सर्वेक्षण में गड़बड़ियों पर धरना-प्रदर्शन किया है.

भरगामा. बिहार में जमीन सर्वे में गड़बड़ी के खिलाफ भाकपा ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में भूमि सर्वे, प्रीपेड मीटर व भूमि सर्वेक्षण में गड़बड़ियों पर धरना-प्रदर्शन किया है. प्रखंड सचिव अशोक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में भाकपा के शिष्टमंडल ने सात सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ शशिभूषण सुमन व अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र को सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर, कानून व्यवस्था, बिहार भूमि सर्वेक्षण आदि मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही प्रखंड में बिजली बिल माफ करने की मांग को उठाया. प्रखंड सचिव अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में भूमि सर्वेक्षण के नाम पर अवैध उगाही का धंधा काफी तेजी से फल फूल रहा है. स्मार्ट मीटर के विरोध में आरजेडी व कांग्रेस ने पहले ही मोर्चा खोल दिया है. मौके पर प्रखंड सचिव अशोक श्रीवास्तव, कामरेड शंभू झा, महिला अध्यक्ष देवकी देवी,कामरेड भूदेव उरांव, रामेश्वर ऋषिदेव, वैद्यनाथ मंडल, जिला परिषद सदस्य अशोक मंडल, सहायक सचिव कामरेड ज्ञान देवी, भरगामा सरपंच रघुनंदन राम, कामरेड सुशीला देवी, सत्यनारायण राम, कामरेड कालादेवी, कामरेड चंद्रकला देवी, कामरेड विमला देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

250 बोतल नेपाली शराब के एक गिरफ्तार

सिकटी. बरदाहा पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर सोमवार की संध्या ठेंगापुर से 250 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्तिन रोहित अंसारी पिता रिजवान अंसारी साकिन बारुदह वार्ड संख्या दो थाना सिकटी बताया जाता है. मौके से दो बाइक को भी जब्त किया गया. बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोहित अंसारी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें