21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड के मास्टरमाइंड मो एजाज हथियार के साथ गिरफ्तार

सोमवार को भरगामा पुलिस ने मधेपुरा जिला के श्रीनगर थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती वार्ड संख्या 10 से भरगामा थाने में कई कांडों के मास्टरमाइंड मो एजाज उर्फ चुन्ना को एक देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

भरगामा. सोमवार को भरगामा पुलिस ने मधेपुरा जिला के श्रीनगर थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती वार्ड संख्या 10 से भरगामा थाने में कई कांडों के मास्टरमाइंड मो एजाज उर्फ चुन्ना को एक देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर एक टीम का गठन किया गया और पुलिस ने नाटकीय अंदाज में आर्म्स एक्ट व लूटकांड के मास्टरमाइंड मो एजाज उर्फ चुन्ना को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि मो एजाज भरगामा थाने में दर्ज चार मामलों के अभियुक्त है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. रिंकी देवी को मिला वीरनगर पूर्व पंचायत के मुखिया का प्रभार भरगामा. वीरनगर पूरब की मुखिया ताहिरा खातून के आकस्मिक निधन के बाद उपमुखिया रिंकी देवी पति पंकज कुमार को बीडीओ शशिभूषण सुमन की मौजूदगी में पंचायत सचिव सरोज कुमार की देखरेख में पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. मौके पर 15 सदस्य शिष्टमंडल मो शकील, मो जुबेर, निखत परवीन, अमित कुमार झा, अशोक कुमार झा, जनार्दन ऋषिदेव, सिकंदर ऋषिदेव, ललन साह, अमीरुन खातून, बीवी आस्मा, संतोष मोदी, सफीना खातून, खुशबू, मो इश्तियाक व उप मुखिया रिंकी देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें