23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-कचरा दिवस के मद्देनजर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक

अंतरराष्ट्रीय ई-कचरा दिवस के मद्देनजर शहर के डीडीए मार्केट, विधान नगर स्थित जीवनदान भवन में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का आयोजन दुर्गापुर सब डिविजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी की ओर से पर्यावरण को लेकर काम करने वाली संस्था ‘आसार सोशल इम्पैक्ट’ और ‘इंडिया क्लीन एयर नेटवर्क’ के सहयोग से किया गया था.

दुर्गापुर.

अंतरराष्ट्रीय ई-कचरा दिवस के मद्देनजर शहर के डीडीए मार्केट, विधान नगर स्थित जीवनदान भवन में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का आयोजन दुर्गापुर सब डिविजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी की ओर से पर्यावरण को लेकर काम करने वाली संस्था ‘आसार सोशल इम्पैक्ट’ और ‘इंडिया क्लीन एयर नेटवर्क’ के सहयोग से किया गया था.

यह जागरूकता शिविर विभिन्न क्षेत्रों से ई-कचरा संग्रहण की मात्रा को बढ़ाने के लिए किया गया था. इस अवसर पर आसार सोशल इम्पैक्ट की ओर से पंपा चक्रवर्ती और इंडिया क्लीन एयर नेटवर्क की ओर से अंकिता चक्रवर्ती के अलावा समाजसेवी अनूप मित्रा एवं काजल कोंगार सहित 27 स्वयंसेवी मित्र उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित पर्यावरण कार्यकर्ता कवि घोष ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कचरा या ई-कचरा बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सभी वस्तुओं और उनके हिस्सों को लेकर है. अंतरराष्ट्रीय ई- कचरा दिवस एक ऐसा दिन है जो इस प्रकार के कचरे की वृद्धि से उत्पन्न समस्याओं और इसके पुनर्चक्रण को बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 2018 से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी हमारे दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है.

इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की बाढ़ सी आ गयी है. इस प्रकार के उपकरणों की खपत अधिक से अधिक बढ़ रही है, और इसके साथ ही इसका नवीनीकरण और अपशिष्ट उत्पादन भी बढ़ रहा है. इनके उत्पादन और उपभोग में निरंतर वृद्धि से पर्यावरण और जलवायु पर भारी प्रभाव पड़ता है. यदि हमने उचित कदम नहीं उठाया तो हमें ई-कचरे की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा. वैश्विक ई-कचरा अगले 30 वर्षों में दोगुना होकर 100 मिलियन टन या उससे अधिक हो सकता है. इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं का उपयोग मानव विकास के लिए सीधे आनुपातिक है, लेकिन हमें ई-वेस्ट हंट – रिकवर, रीसाइकिल और रिवाइव की आवश्यकता है. गौरतलब है कि ई-कचरा जमा सुविधा जीवनदान भवन में चालू है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें