23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीराम-भरत मिलन का दृश्य देख भावुक हुए नगरवासी

श्री रामलीला समिति, बक्सर के तत्वावधान में चल रहे 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव के दौरान बीसवें दिन सोमवार को नगर के यमुना चौक पर देर रात्रि रामलीला के प्रमुख प्रसंग भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बक्सर . श्री रामलीला समिति, बक्सर के तत्वावधान में चल रहे 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव के दौरान बीसवें दिन सोमवार को नगर के यमुना चौक पर देर रात्रि रामलीला के प्रमुख प्रसंग भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दिखाया गया कि भगवान श्रीराम का रथ नगर के कृष्णा सिनेमा रोड स्थित प्रदुमन जी के हाता से नगर भ्रमण करते हुए जमुना चौक पर मध्य रात्रि को पहुंचती है. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय मल्लाह टोली स्थित हनुमान मंदिर से भरत जी का रथ सड़क मार्ग से जमुना चौक पर पहुंचता है, जहां भरत मिलाप का दृश्य मंचित होता है. वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध रामलीला मण्डल श्री राधा माधव रासलीला व रामलीला संस्थान के स्वामी श्री सुरेश चंद्र उपाध्याय व्यास जी के सफल निर्देशन में दिखाया गया कि रावण को मारने के पश्चात प्रभु श्री राम, अंगद सुग्रीव, विभीषण इत्यादि पुष्पक विमान पर सवार होकर अयोध्या पुरी के लिए प्रस्थान करते हैं. इधर प्रभु श्रीराम के आने की अवधि का एक दिन शेष रह जाने पर दुखी भरत मन में विचार करते हैं कि मेरे प्राणों का सिर्फ एक दिन शेष रह गया है, अगर मेरे स्वामी नहीं आते हैं तो मुझे जीने का कोई अधिकार नहीं है. मैं अपने प्राणों का परित्याग कर दूंगा. उसी समय हनुमान जी ब्राह्मण के वेश में भरत जी के पास आते हैं और उन्हें प्रभु श्री राम के आगमन की जानकारी देते हैं. भरतजी गुरु वशिष्ट सहित सभी को प्रभु के आने की खबर देते हैं. यह सुनकर नगरवासी खुशी से झूमने लगते हैं. अटांरियों से प्रभु की झलक पाने को स्त्रियां बेताब हो जाती है. भगवान की आरती व स्वागत के लिए माताएं थाल सजाने लगती है. इधर हनुमान जी भरत को समाचार देने के पश्चात प्रभु श्री राम के पास लौट कर आते हैं, और घर की कुशलता बताते हैं. इधर श्रीराम पुष्पक विमान पर बैठे हुए बंदर और भालूओं को दूर से ही अपनी जन्मभूमि दिखाते हुए उसका बखान करते हैं. नगर वासियों को अयोध्या पुरी के द्वार पर आते देख प्रभु अपनी पुष्पक विमान को नगर के बाहर ही उतारते है, और पुष्पक विमान को लौटा देते हैं. गुरु वशिष्ट जी को नगर के द्वार पर देखकर लक्ष्मण सहित श्री रामजी धनुष बाण छोड़ कर उनका चरण स्पर्श करते हैं. इधर भरत जी अपने प्रभु श्रीराम के चरणों से लिपट जाते हैं और प्रेमासुओं की धारा तीव्र रूप से चलने लगती है. श्रीराम उन्हें चरणों से उठाकर गले लगाते हैं. शत्रुघ्न से गले लगते हैं. खुशी से सबकी आंखों से प्रेम आंसू झलकने लगता है और चारों तरफ जय श्री राम की गुंज उठ पड़ती है. सरयू का जल निर्मल हो जाता है और अवधपुरी के पशु पक्षी, पेड़ पौधे उत्साहित हो जाते हैं, पूरा माहौल खुशनुमा हो जाता है. भगवान राम के रथ के नगर भ्रमण के दौरान नगर वासियों द्वारा जगह जगह भगवान का पूजन, आरती और स्वागत किया गया. इस प्रंसंग को देखकर दर्शक भावुक हो जाते है, और सभी के आंखों से प्रेमासु झलकने लगता है. वहां उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच से लगातार हो रहे जय श्रीराम के उद्घोष से पुरा क्षेत्र गुंजायमान होने लगता हैं. इस दौरान कार्यक्रम स्थल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था. इस मौके पर कई संस्थाओं द्वारा जमुना चौक पर श्रद्धालुओं के लिए रात भर सेवा प्रकल्प चलाया गया. जिसमें रोटरी क्लब के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए नि: शुल्क चाय, बिस्किट और पानी की व्यवस्था की गयी, जिसमें रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, सचिव मनोज वर्मा, राजेश केशरी, अमरनाथ कांस्यकार, कुमार गणेश, सुरज कुमार, प्रिंस कुमार, वेद कुमार, सुजीत कुमार, गोपाल केशरी, मंजेश केशरी, चंदन कुमार, अनील केशरी, आशीष केशरी, कुमार सागर सहित पुरी टीम रात्रि भर सेवा में लगी रही. वहीं फर्स्ट एड की व्यवस्था लायंस क्लब आफ बक्सर गंगेज द्वारा किया गया. जिसमें लायंस क्लब आफ बक्सर गंगेज के अध्यक्ष लायन योगेश जायसवाल, सचिव लायन शशिभूषण, लायन ऋषि निर्मल, एमजेएफ लायन सुरेश संगम द्वारा नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा संबंधी व्यवस्था की गई थी. वहीं रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल द्वारा बच्चों के लिए नि:शुल्क कुरकरे, नमकीन व बिस्कुट की व्यवस्था की गयी थी. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्धाटन सदर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा, सर्किल इंस्पेक्टर संजय सिंह के साथ रेडक्रॉस के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, संजय सिंह राजनेता, एजाज अहमद, प्रदीप कुमार वर्मा जी की गरिमामय उपस्थिति रही. उद्धाटन के बाद समिति के सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा के द्वारा सभी आगत अतिथियों को अंगवस्त्र के रूप श्रीराम का पट्टा ओढाकर स्वागत किया गया. स्वागत भाषण के दौरान सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया. इस दौरान नगर के विभिन्न संस्थाओं द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गयी. जिसमें बड़ी देवी द्वारा लक्ष्मण को शक्ति बाण का दृश्य, नवयुवक संघ तुरहा टोली द्वारा ताड़का वध का दृश्य, बारी टोला, बक्सर द्वारा शिव पार्वती छठ झांकी का दृश्य, वीर एकलव्य मल्लाह टोली द्वारा महर्षि विश्वामित्र के यज्ञ का दृश्य, सहयोग संघ तुरहा टोली द्वारा राधा कृष्ण की झांकी का दृश्य आदि देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. विभिन्न संस्थाओं द्वारा निकाले गये झांकी को भरत मिलाप आयोजन समिति के संयोजक तारकेश्वर प्रसाद सर्राफ एवं सह संयोजक मूलचन्द सर्राफ उर्फ टुनटुन सर्राफ के तरफ से नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें