22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर की लापरवाही से बच्ची की गयी जान, आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक में की तोड़फोड़ व हंगामा

मंगलवार को एकंगरसराय बिहार रोड़ स्थित एक निजी क्लिनिक में चिकित्सक की लापरवाही से एक सात वर्षीय बच्ची गोल्डी कुमारी की मौत हो गयी.

एकंगरसराय.

मंगलवार को एकंगरसराय बिहार रोड़ स्थित एक निजी क्लिनिक में चिकित्सक की लापरवाही से एक सात वर्षीय बच्ची गोल्डी कुमारी की मौत हो गयी. गोल्डी कुमारी की मौत होते ही परिजनों ने आक्रोशित होकर क्लिनिक में जमकर हो हंगामा किया. काफी देर तक शोर शराबा होने के उपरांत घटना की सूचना एकंगरसराय थाना को मिला. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने दलबल के साथ क्लिनिक में पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर क्लिनिक के दो कर्मी को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया और क्लिनिक में ताला जड़ दिया. घटना के संबंध में एकंगरसराय पटना रोड निवासी मृतका के पिता राजकुमार सिंह उर्फ बिक्कू कुमार ने बताया कि मेरी सात वर्षीय गोल्डी कुमारी की तबीयत खराब रहने के कारण इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे कि क्लिनिक के चिकित्सक द्वारा मोबाइल पर फोन कर बुलाया और जांच रिपोर्ट मांगा. उसके कहने पर मैंने वहाट्सअप पर रिपोर्ट भेजा. रिपोर्ट देखने बाद चिकित्सक ने बोला कि मरीज को लेकर आइए. हम यही ठीक कर देंगे. उसके कहने पर मैं वापस लौटकर क्लिनिक में बच्ची को भर्ती कराया. जहां चिकित्सक की लापरवाही से गलत दवा का इस्तेमाल करने से उक्त बच्ची की जान चली गयी. मौत की खबर होते ही परिजन आक्रोशित हो गये और देखते ही देखते दर्जनों लोग जुट गये और जमकर क्लिनिक में हो हंगामा करने लगा. समाचार प्रेषण तक मृतक के परिजनों द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. मृतक के परिजनों ने थाने से मृत बच्ची का शव को उठाकर अपना घर ले गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें