23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज में आपसी सद्भाव बनाकर अंगूर के गुच्छे की तरह रहे : बाबा

नगर पंचायत घोसी अंतर्गत श्रीपुर गांव में दो दिवसीय सामूहिक वैदिक महाहवन कार्यक्रम में बाबा धर्मेन्द्र वर्मा ने अतिथियों का अभिवादन व सम्मानित किया.

घोसी. नगर पंचायत घोसी अंतर्गत श्रीपुर गांव में दो दिवसीय सामूहिक वैदिक महाहवन कार्यक्रम में बाबा धर्मेन्द्र वर्मा ने अतिथियों का अभिवादन व सम्मानित किया. बताया जाता है कि प्रेम और एकता के प्रतीक यह दरबार में बिहार प्रदेश के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु आये थे, जिसमें हर समुदाय के लोग शामिल थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. इस अवसर पर बाबा धर्मेंद्र वर्मा ने अपने आशीष वचन में कहा कि समाज के सभी लोगों को अंगूर के गुच्छे की तरह रहना चाहिए, जिससे समाज में आपसी एकता का सदभाव बना रहे और बिखर जाने पर उसका मोल भाव कम हो जाता है. कार्यक्रम में आए बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के सदस्य मो शमसाद शाईं, अवधेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव, शिवबल्लम प्रसाद यादव उर्फ बिहारी बाबू, विधान पार्षद प्रतिनिधि सूर्यदेव यादव, वीरेन्द्र कुशवाहा, पूर्व जिला पार्षद अनुज प्रसाद निराला, पूर्व पंचायत समिति सदस्य योगेन्द्र पासवान, समाजिक कार्यकर्ता अरविन्द प्रसाद, लालबाबू प्रसाद, कृष्णा प्रसाद समेत कई माताओं एवं शिव शिष्य परिवार से जुड़े हुए भाई -बहनों को मौके पर अंगवस्त्र व बुके देकर बाबा धर्मेन्द्र वर्मा ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें