15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से दुष्कर्म के मामले में फॉरेंसिक टीम ने लिये नमूने

सिरदला थाना क्षेत्र के बंगला पर जंगल में महिला से युवक ने किया था दुष्कर्म

सिरदला. सिरदला थाना क्षेत्र के बंगला पर जंगल में महिला से हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस की जांच जारी है. मंगलवार को दुष्कर्म के मामले में नवादा पुलिस ने की सक्रियता दिखायी. 24 घंटे के भीतर पुलिस अधीक्षक अभिनव धिमान ने पुलिस कारवाई को लेकर जिला पुलिस मुख्यालय में प्रेसवार्ता की. इसमें उन्होंने बताया कि सोमवार की देर संध्या सिरदला थाना क्षेत्र के बंगला पर जंगल में मवेशी लाने गयी एक महिला से एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. महिला की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके वारदात से आरोपित युवक को पकड़ कर डायल-112 की टीम को सौंप दिया. इसके बाद सिरदला पीड़ित महिला का चिकित्सीय जांच करायी गयी. साथ ही एफएसएल की टीम पीड़ित महिला के कपड़ों व घटनास्थल पर पहुंच कर बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक नमुना संग्रह किया है. वहीं, नवादा पुलिस इस मामले को लेकर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से आरोपित को अविलंब सजा दिलाने का प्रयास करेगी. आपको बता दें की नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के विशेष निर्देश पर नवादा फॉरेंसिक टीम और सिरदला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान थानाध्यक्ष संजीत राम और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से पीड़ित महिला के शरीर पर रहे गहने, बाल में लगाने वाला जुड़ा सहित खून से सनी हुई लकड़ी आदि के नमुना संग्रह किये. वहीं, पुलिस की सक्रियता को देख पीड़ित परिजनों ने बताया की घटना का दर्द, तो सहने लायक नहीं है. लेकिन, पुलिस की त्वरित कारवाई और कार्य देख बहुत हद तक सुकून मिला है.बताया की आरोपित युवक को जितना जल्द हो कठोर से कठोर सजा मिलना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें