16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के छठ घाटों की तैयारी शुरू

पाटलिपुत्रा अंचल के दीघा से कलेक्टेरिएट तक के 15 गंगा घाटों में से 12 पर छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. बचे तीन घाटों में भी अगले दो-तीन दिनों में काम शुरू हो जायेगा.

संवाददाता, पटना पाटलिपुत्रा अंचल के दीघा से कलेक्टेरिएट तक के 15 गंगा घाटों में से 12 पर छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. बचे तीन घाटों में भी अगले दो-तीन दिनों में काम शुरू हो जायेगा. मंगलवार को शिवा और पाटीपुल घाट पर जेसीबी के द्वारा ऊंचे हिस्से की मिट्टी को काटकर अलग किया जा रहा था और उसे गड्ढ़ेनुमा हिस्सों में डाला जा रहा था. कहीं कहीं इन गड्ढ़े में पानी भी लगा है जिसे मिट्टी डालकर सुखाया जा रहा था. साथ ही कीचड़ वाले हिस्से के ऊपर भी सूखी मिट्टी डालकर उसे सुखाने का प्रयास किया जा रहा था. विदित हो कि पटना नगर निगम द्वारा लगभग 100 गंगा घाटों पर 13 करोड़ रुपये खर्च कर छठव्रतियों के लिए सुविधाएं विकसित करने का कार्य किया जाना है. इनमें पहुंच पथ का निर्माण, घाट की बैरिकेडिंग, वाच टावर का निर्माण , चेंजिंग रूम का निर्माण के साथ साथ पहुंच पथ और घाट की पूरी तरह लाइटिंग शामिल है. इनका लगभग एक महीना पहले इनका टेंडर हो गया थ, लेकिन पानी की बढ़ी मात्रा के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा था जिसे पानी की मात्रा घटने के बाद मंगलवार से शुरू किया गया है. पैक किया जा रहा सैंडबैग : पाटीपुल घाट पर बने दलदल को पाटने के लिए बोरे में बालू भर कर सैंड बैग भी तैयार किया जा रहा है. इसको नदी के किनारे वाले स्थलों पर भी बड़ी संख्या में डालना होगा तभी छठव्रतियों को पानी में अर्घ देने के लिए उतरते समय कोई परेशानी नहीं होगाी. नदी में पानी की मात्रा जैसे जैसे घट रही है उसकी धारा किनारा छोड़ते जा रही है. इसके कारण किनारे पर कीचड़ जम गया है. इससे शिवा घाट और पाटीपुल घाट के एक बड़ा हिस्सा अभी छठ की तैयारियों के लायक नहीं दिखता है. उसकी तैयारियों में लगे इंजीनियर और ठेकेदारों की मानें तो अभी पानी और नीचे उतरेगा जिससे किनारे का कीचड़ बढ़ते जायेगा. इसलिए अभी नदी के किनारे के कीचड़ को सूखने का काम नहीं किया जा रहा है क्योंकि इसका एक हिस्सा जो अभी कीचड़नुमा है अगले कुछ दिनों में स्वत: सूख जायेगा या उसका गीलापन कम हो जायेगा. तब मिट्टी डालकर उसे सूखाना आसान हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें