9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : रोहित हत्याकांड में कुंदन-मनीष के करीबी से हो रही पूछताछ, हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग या कुछ और…

Jamshedpur News : बागबेड़ा थाना अंतर्गत कीताडीह ग्वाला पट्टी के रहने वाले रोहित सिंह उर्फ छोटू (22 वर्ष) की गोली मार कर हत्या करने के मामले में रोहित के भाई राहुल सिंह के बयान पर कुंदन और मनीष कुमार वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

वर्चस्व को लेकर शुरू हुआ था विवाद

Jamshedpur News : बागबेड़ा थाना अंतर्गत कीताडीह ग्वाला पट्टी के रहने वाले रोहित सिंह उर्फ छोटू (22 वर्ष) की गोली मार कर हत्या करने के मामले में रोहित के भाई राहुल सिंह के बयान पर कुंदन और मनीष कुमार वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. कुंदन और मनीष को देर रात को रोहित के घर के पास से जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार वर्चस्व को लेकर रोहित और कुंदन का विवाद हो गया था. इसके अलावे हत्या को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़ कर मामले की जांच की जा रही है.

प्रेम-प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही पुलिस

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम-प्रसंग का मामला भी प्रकाश में आया है. हालांकि इस बारे में अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. लेकिन पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. पुलिस रोहित सिंह के मोबाइल का कॉल डिटेल भी निकाली है. जिससे पुलिस को कई जानकारी मिली है. वहीं जांच के दौरान पुलिस कुंदन और मनीष के संपर्क में रहने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस को अब तक दोनों अभियुक्ताें के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. साथ ही टेक्निकल सेल की भी मदद ले रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों संभवत: शहर से बाहर भाग गये हैं.

अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता : गोपाल कृष्ण यादव

वहीं दूसरी ओर बागबेड़ा थाना के नए प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. गोपाल कृष्ण पूर्व में रांची, हजारीबाग, पाकुड़ के बाद जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना प्रभारी बनाये गये हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता है. क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. हाल के दिनों में जो भी घटनाएं हुई है. उसे अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें