17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: बिहार संपर्क क्रांति सहित आधा दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनों का परवर्तित मार्ग से होगा परिचालन

Darbhanga News:ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य एवं कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तीसरी लाइन लाइन निर्माण को लेकर डोमिनगढ़ स्टेशन पर आगामी 27 अक्तूबर तक प्रीएनआइ-एनआइ कार्य किये जाने के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

Darbhanga News: दरभंगा. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड स्थित डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य एवं कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तीसरी लाइन लाइन निर्माण को लेकर डोमिनगढ़ स्टेशन पर आगामी 27 अक्तूबर तक प्रीएनआइ-एनआइ कार्य किये जाने के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसे लेकर पूर्व मध्य रेल की गाड़ियों के परिचालन में फेरबदल किया गया है. कई गाड़ियों का परिचालन रद्द जहां रद्द कर दिया गया है, वहीं का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है. कुछ का शार्ट टर्मिनेशन तो कुछ का शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग व परिचालन समय में नियंत्रण किया गया है. इसके तहत दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के अलावा दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस व दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस के परिचालन मार्ग में बदलाव किया गया है. दरभंगा से गुजरने वाली जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस भी इसमें शामिल है. इस बावत रेल प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दरभंगा से 16 एवं 23 से 27 अक्तूबर तक खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा. वहीं

नई दिल्ली से 16 तथा 23 से 27 अक्तूबर तक खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी. वापसी में भी उपरोक्त स्टेशनों पर ठहराव नहीं रहेगा. दरभंगा से 16 से 27 अक्तूबर तक खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी, जबकि नई दिल्ली से 16 से 26 अक्तूबर तक खुलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. दरभंगा से 19 एवं 26 अक्तूबर को खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी. जलंधर सिटी से 20 अक्तूबर को खुलने वाली 22552 जलंघर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. अमृतसर से 18 से 26 अक्तूबर तक खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा. इसके अलावा जयनगर से 16, 17, 19, 21, 23, 24 एवं 26 अक्तूबर को खुलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-इन्दारा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

बोगी के गेट पर बैठे मुजफ्फरपुर के युवक का कट गया पांव

दरभंगा. दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के गेट पर बैठे एक युवक का पांव कट गया. उसकी पहचान मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र निवासी मोनू कुमार के रूप में की गयी. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने तत्काल उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार मोनू ग्रेजुएशन पार्ट थ्री का छात्र है. मंगलवार को वह दानापुर-जयनगर इंटरसिटी ट्रेन से जयनगर जा रहा था. वह बोगी के गेट के पास पांवर बाहर लटका कर बैठा हुआ था. हायाघाट स्टेशन पर उसका पांवर प्लेटफार्म से टकरा गया और वह गिर गया. इसमें उसका दाहिना पांव घुटने के नीचे कट गया. इसकी सूचना जाआरपी दी गई. राजकीय रेल पुलिस के जवान कुंदन कुमार ने युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से डीएमसीएच पहुंचाया. साथ ही युवक के परिजनों को भी इसकी सूचना दी. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें