26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: जिसकी जैसी मेहनत होगी, अल्लाह उसे वैसे तोहफे से नवाजेंगे

Darbhanga News:नगर थाना के पीछे स्थित खानकाह फैसखाना, पक्की हवेली में चार दिवसीय गौश उल बरा कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मंगलवार को मोतबल्ली मो. आरजू की कयादत में सुबह 10 बजे से कुरआन पाक की तिलावत के साथ कार्यक्रम शुरु हुआ.

Darbhanga News: दरभंगा. नगर थाना के पीछे स्थित खानकाह फैसखाना, पक्की हवेली में चार दिवसीय गौश उल बरा कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मंगलवार को मोतबल्ली मो. आरजू की कयादत में सुबह 10 बजे से कुरआन पाक की तिलावत के साथ कार्यक्रम शुरु हुआ, जो जोहर की नमाज से पहले तक चला. दुआ के बाद लोगों के बीच लंगर बांटे गए. मौके पर अलहाज कारी व मौलाना अब्दुल अल्लाम मिस्बाही ने तकरीर पेश की. कहा कि अल्लाह ताला ने हमारे गौश पाक आला मकाम अता किया है. इस तरह से समझा जा सकता है कि जिसकी जैसी मेहनत होगी, अल्लाह उसे वैसे ही तोहफे से नवाजते हैं. अल्लाह के बताए गए रास्तों पर चलकर ही हम अल्लाह को राजी कर सकते हैं. कहा कि हमें झूठ और गुनाहों से तौबा करनी चाहिए. मौलाना मो. सोहैल ने कहा कि हमें हमेशा सच बोलने और ईमान पर रहते हुए जिंदगी गुजारनी चाहिए. अल्हाज मौलाना अब्दुल अल्लाम मिस्वाही, अल्हाज हाफिज अजमेरी, मौलाना वारिस अली, हाफिज मौलाना अरमान मोबारकी, मौलाना मो. सोहैल ने भी कलाम व तकरीर पेश की. गुलाम अहमद रजा नेपाली ने नातिया कलाम सुनाया- दस्ते आलम में मोहब्बत की घटा छायी है या रसूलल्लाह आप आये तो जमाने में बहार आयी है. हाफिज आफताब आलम ने भी कलाम पेश किया. नातिया कलाम सुनाने वाले शायरों में हाफिज आफताब आलम, मौलाना इरफान नेपाली, मौलाना अहमद रजा नेपाली, हाफिज फारुख रजा दरभंगवी आदि शामिल थे. 16 और 17 अक्तूबर को मुए मोबारक व पाए मोबारक की जेयारत तथा दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन हो जाएगा. मौके पर मो. जहीर, मो. सुरखाब, मो. आरजू, तारीक अनवर, मो. जफिर, मो. शाहिद, मो. तनवीर, मो. अफरोज, मो. साबिर, मो. रेयाज, मो. अफरोज, मो. फारुक, मो. जहीर आदि मौजूद रहे. संचालन हाफिज आफताब आलम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें