16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

city news : जैप-01 परिसर में झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट का उदघाटन

पुलिस कर रही है बेहतरीन काम, इसलिए विकास कार्य जमीन पर उतर रहे : गृह सचिव

वरीय संवाददाता, रांची. जैप-01 परिसर में 19 वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट का उदघाटन मंगलवार को मुख्य अतिथि गृह सचिव वंदना दादेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर गृह सचिव ने झारखंड पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि आज झारखंड पुलिस के कारण ही विकास के कार्य जमीन पर उतर रहे हैं. पुलिस बेहतरीन काम कर रही है, जिसे और बेहतर करना है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि राज्य की सुरक्षा के लिए अपराधियों का जेल में बंद रहना बेहद जरूरी है. बेहतर अनुसंधान से ही दोषियों को सजा दिलायी जा सकती है. इसके लिए झारखंड पुलिस लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम, अपराध नियंत्रण, महिलाओं की सुरक्षा सहित अन्य विषयों पर पुलिस अधिकारी काम कर रहे हैं. डीजीपी ने कहा कि अब किसी अपराधी का प्रोफाइल तैयार करने के लिए उसके पीछे भागने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक बटन दबाते ही उसका पूरा प्रोफाइल सामने आ जाता है. बेहतर तकनीक के बल पर अब कांडों का खुलासा संभव है. इस ड्यूटी मीट के दौरान पुलिस अधिकारी तकनीक के बल पर अपराधियों को सजा दिलाना सीखेंगे. आने वाले दिनों में जनवरी माह में ऑल इंडिया ड्यूटी मीट झारखंड में होगा. इस प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए हमारे पुलिसकर्मी तैयारी कर रहे हैं. कार्यक्रम में सीआइडी आइजी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि बेहतर तकनीक से अनुसंधान को बेहतर बनाया जा सकता है. ड्यूटी मीट के दौरान शामिल प्रतिभागी बेहतर तकनीक के बल पर अपराधियों को सजा दिलाने की बारीकियां सीखेंगे. पुलिस ड्यूटी मीट के दौरान राज्य भर की आठ टीमों में शामिल 80 से ज्यादा पुलिसकर्मियों इसमें भाग ले रहे हैं. 18 अक्तूृबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है. इस दौरान फॉरेंसिक साइंस (लिखित), क्राइम जांच, कंप्यूटर अवेयरनेस, फोटोग्राफी, लिफ्टिंग पैकिंग, डॉग स्क्वायड एक्सप्लोसिव ट्रैक्टर, फिंगर प्रिंट, (प्रैक्टिकल व ओरल) जैसे विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. कार्यक्रम के अंत में श्वान ने प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें