धनबाद.
साइबर अपराधी और मोबाइल चोर अब मिलकर काम कर रहे हैं. एक तरफ हाट बाजार से लोगों के मोबाइल चोरी हो रहे हैं. उसके बाद अपराधी उस मोबाइल के ऑन लाइन बैंकिंग से सारे रुपये उड़ा ले रहे हैं. ऐसा ही मामला मंगलवार को सरायढेला थाना में आया. यहां गोविंदपुर थाना क्षेत्र के चड़काटांड़ बनकाली पथ निवासी जयानंद लाल का मोबाइल चुराने के बाद अपराधियों ने उनके खाते से 1,99,850 रुपये की निकासी अवैध तरीके से कर ली. घटना के बाद उन्होंने सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.क्या है मामला :
जयानंद लाल ने पुलिस को बताया कि 11 अक्तूबर की शाम वह दुर्गा पूजा पंडाल देखने स्टील गेट गये थे. इस क्रम में उनकी जेब से मोबाइल चोरी हो गया. जब सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया तो एक व्यक्ति मोबाइल निकालते दिखा. उसके बाद उन्हें पता चला कि उनके खाते से 11 अक्तूबर को 25500, 12 अक्तूबर को 25000, 13 अक्तूबर को 1,24,800 एवं 14 अक्तूबर को 25000 रुपये की निकासी कर ली. इसके बाद वह सरायढेला थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी.जेबकतरों से रहें सावधान :
धनबाद के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत हाट बाजार में अब साइबर अपराधियों के गुर्गे पॉकेटमारी कर रहे हैं. इनमें खास कर एंड्राइड मोबाइल की चोरी की जा रही है. मोबाइल चुराने के बाद सबसे पहले मोबाइल का लॉक खोलकर यूपीआइ एप से उसके बैंक खाता को खाली कर दिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है