धनबाद.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा है कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है. हर राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी को सामान मौका मिलेगा. किसी को कोई विशेष सुविधा नहीं मिलेगी. मंगलवार को समाहरणालय में प्रेस कांफ्रेंस कर उपायुक्त ने कहा कि इस चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलेगा. 2019 के विधानसभा चुनाव में धनबाद जिला में 62.28% मतदान हुआ था. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत 2.53% बढ़कर 64.81% रहा. विधानसभा चुनाव में भी स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश होगी. उन्होंने कहा कि सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र को लेकर 1318 भवनों में 2372 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. कुल 20 लाख 75 हजार 869 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 72 हजार 596, महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 3 हजार 221 एवं 52 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. धनबाद में 27944 पीडब्ल्यूडी, 85 वर्ष से अधिक उम्र के 5443 वोटर हैं. 18 – 19 वर्ष के वोटरों की संख्या 76656 है. इनमें पुरुष वोटर 33,347, महिला वोटर 43,308 तथा एक ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन होगा :
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इसका अक्षरश: पालन किया जाएगा. 63 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 18 वीडियो सर्विलांस टीम, 12 वीडियो व्यूइंग टीम, 63 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, 22 अकाउंटिंग टीम तथा 12 असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 11 इंटर स्टेट तथा पांच इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट पर लगातार आने-जाने वालों की जांच की जायेगी. पत्रकार वार्ता में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम सप्लाइ जियाउल अंसारी, एसडीएम राजेश कुमार, एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है