19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा कार्निवल में सीएम के संगीतबद्ध गीतों पर झूमे कलाकार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को रेड रोड पर पूजा कार्निवल में मौजूद रहीं. मंच पर उनके साथ सांसद रचना बनर्जी, जून मालिया, अभिनेत्री नुसरत जहां, मेयर फिरहाद हकीम, मंत्री अरूप विश्वास समेत कई बड़ी हस्तियां नजर आयीं.

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को रेड रोड पर पूजा कार्निवल में मौजूद रहीं. मंच पर उनके साथ सांसद रचना बनर्जी, जून मालिया, अभिनेत्री नुसरत जहां, मेयर फिरहाद हकीम, मंत्री अरूप विश्वास समेत कई बड़ी हस्तियां नजर आयीं. अभिनेत्रियों ने उत्सव में संगीत की लय पर नृत्य भी किया. कलाकारों के परफॉरमेंस पर सुश्री बनर्जी ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया. बाद में मंच पर उनके बगल में खड़ीं अभिनेत्रियों व सांसद रचना बनर्जी के साथ संगीत की धुनों पर मुख्यमंत्री भी थिरकती नजर आयीं. यह पहली बार है कि रेड रोड पर आयोजित पूजा कार्निवल के साथ ही कुछ दूरी पर ही रानी रासमणि एवेन्यू में डॉक्टरों ने द्रोह कार्निवल आयोजित कर आर जी कर की घटना को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. पूजा कार्निवल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने आयी भीड़ का एक बड़ा हिस्सा डॉक्टरों के कार्निवल में भी दिखायी दिया.

पूजा कार्निवल में पुरस्कृत बड़ी दुर्गा पूजा की कई झलकियां व भव्य प्रतिमाएं दिखायी गयीं. पूजा कार्निवल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लिखित और संगीतबद्ध एक गीत प्रस्तुत किया गया. इस बीच यहां मौजूद अभिनेत्री नुसरत जहां ने रेड रोड इवेंट में संगीत की लय पर नृत्य भी किया.

कार्निवल में पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली नहीं आये. उन्होंने पहले ही जानकारी दे दी थी. हालांकि रेड रोड पर उनकी पत्नी डोना गांगुली के स्कूल ””दीक्षा मंजरी”” द्वारा प्रस्तुत नृत्य प्रदर्शन सबसे अलग रहा. इस अवसर पर डोना के निर्देशन में नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिस गाने पर यह डांस किया गया, उसे ममता बनर्जी ने लिखा है. संगीत भी ममता बनर्जी ने ही दिया है. गाने को श्रीराधा बनर्जी ने गाया है.

कार्यक्रम में सबसे ज्यादा ध्यान अभिनेत्री-राजनेता सायंतिका ने खींचा. श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की ओर से तृणमूल विधायक सायंतिका ने नृत्य प्रस्तुत किया. सीएम के मंच के सामने अभिनेत्री रितुपर्णा ने अपने ग्रुप के साथ नृत्य प्रस्तुत किया. विदेशी अतिथियों के लिए अलग से बनाये गये मंच पर कई विदेशी मेहमानों ने कार्निवल का आनंद उठाया. इस बार कुल 89 पूजा कमेटियों ने कार्निवल में भाग लिया. कार्निवल में टॉलीवुड स्टार और राजनेता सोहम चक्रवर्ती, राज चक्रवर्ती सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें