26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DA Hike: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ गई सैलरी, मोदी सरकार ने डीए में कर दी बढ़ोतरी, चेक करें

DA Hike: आज नई दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे अब उनका कुल महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा.

DA Hike: आज नई दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे अब उनका कुल महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा.

जुलाई 2024 से लागू होगी बढ़ोतरी

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने ने बताया कि डीए और डीआर बढ़ोतरी एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होगी. इससे पहले मार्च में सरकार ने एक जनवरी, 2024 से डीए और डीआर को चार प्रतिशत अंक बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था. मंत्री ने कहा कि डीए बढ़ोतरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-औद्योगिक श्रमिकों के 12 महीने के औसत पर आधारित है. उन्होंने बताया कि डीए और डीआर में वृद्धि से सरकारी खजाने पर 9,448 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

महंगाई भत्ते का महत्व

महंगाई भत्ता (DA) सरकार द्वारा कर्मचारियों को दी जाने वाली एक प्रकार की वित्तीय सहायता है, जिसे महंगाई और बढ़ती जीवन-यापन लागत के साथ तालमेल बिठाने के लिए दिया जाता है. इसकी गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आधार पर की जाती है. हर साल सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो बार, जनवरी और जुलाई में, इजाफा करती है. इसका औपचारिक ऐलान आमतौर पर मार्च और अक्टूबर में किया जाता है.

Also Read: दिवाली से पहले रिकॉर्ड हाई से फिसला सोना, चांदी भी हो गई सस्ती, जानें अपने शहर का भाव

राज्य सरकारें भी दे रहीं तोहफे

जहां केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए DA में 3% की बढ़ोतरी की है, वहीं कई राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस और महंगाई भत्ते में वृद्धि के रूप में तोहफे दे रही हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में 4% की बढ़ोतरी की घोषणा की, जिससे उनके कर्मचारियों को भी बड़ी राहत मिली है.

कर्मचारी होंगे लाभान्वित

सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों को उनकी वेतन में महंगाई के असर से राहत मिलेगी. इसके साथ ही, यह कदम उन कर्मचारियों के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है, जो लंबे समय से इस बढ़ोतरी की प्रतीक्षा कर रहे थे. कुल मिलाकर, केंद्रीय कैबिनेट की यह घोषणा दिवाली के अवसर पर लाखों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित हुई है.

Also Read: Gujarat Textile Industry: गुजरात सरकार ने लॉन्च की नई कपड़ा नीति, 30,000 करोड़ रुपये निवेश की उम्मीद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें